Lakhimpur Kheri : नेपाल के राजापुर के पास नेपालियो द्वारा करनाली पर बंधा वनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ होने से तिकोनियां मे बाढ की दहशत
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा से सटे तिकोनिया छेत्र के पास नेपाल के राजापुर मे करनाली नदी किनारे नेपालियो द्वारा बंधा वनाने की प्रकृिया प्रारम्भ होने की जानकारी मिलते ही तिकोनियां ,कौडियाला, रन नगर ,दीपनगर,जनकपुर के भारतीय नागरिक छेत्रो मे बाढ का खतरा बढ गया है
नेपाल सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दो हफ्ते पूर्व नेपाल की पहाडियो पर होने वाली वरसात के चलते नेपाल के टीकापुर टाउन,भजनी,राजापुर सहित कयी स्थान बाढ की चपेट मे आगये थे अब पुन: दो दिन से नेपाल के शहर धनगढी,टीकापुर,भजनी व राजापुर के पास करनाली, मुहाना,कांद्रा नदियो का जल स्तर चढने लगा है वही करनाली नदी राजापुर के पास वने पुराने तट बंध को कटान करने लगी है जिसके चलते बंधे के करीब बसे नेपाली त्रिखुटी गांव पालिका के पास ग्रामीणो व नेपाल पुलिस ,नेपाल सेना के लोग युद्ध स्तर पर बंधा वनाने मे लग गये हैं
इस बंधे के वनने के बाद करनाली व मुहाना नदियों का पानी सीधा भारत की तरफ ही मुड जायेगा और तिकोनियां ,कौडियाला,रन नगर,दीप नगर,जनकपुर ,दाराबोझी,आदि गांव
मे बाढ का पानी से कहर का खतरा बढने की आशंका से लोग भयभीत होने लगे हैं
No comments