Breaking News

Humrah : राष्ट्रीय ध्वज और उसके तीन रंगो का पूरा सम्मान करते हुए तिरंगे के बने मास्क का बहिष्कार करो ---अनुप सिंह

HTN Live

            अधिक से अधिक शेयर करें


आज हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान लखनऊ जिले के संयुक्त सचिव अनूप सिंह ने तिरंगे से बने माक्स बहिष्कार करने का आहवान किया है उनका कहना है कि
कंपनियां पैसा कमाने के उद्देश्य से बगैर सोचे समझे कोई भी प्रोडक्ट मार्केट में ले आती हैं। 
अभी चूंकि 15 अगस्त को हमारा स्वतंत्रता दिवस निकट आ रहा है, तो उसे देखते हुए मास्क बनाने वाली कंपनियों ने हमारे राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंग और अशोक चक्र के साथ मास्क को बेचना प्रारम्भ कर दिया है !
कुछ दुकानों अथवा मेडिकल्स पर उपलब्ध भी हो चुके  क्योंकि इस मास्क को व्यक्ति अपने मुंह पर लगाएगा तो कई बार मुंह पर लगाने के पश्चात व्यक्ति मास्क पर खांसता भी है छींकता भी है और इसका उपयोग होने के बाद इसे डस्टबिन में भी फेंक दिया जाएगा जो कि मेरी दृष्टि से गलत है ।
ये तिरंगा हर हिंदुस्तानी की आन बान शान का प्रतीक है, अतः हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज और उसके तीन रंगो को पूरा  सम्मान देते हुए इन मास्क के  उपयोग का बहिष्कार करना चाहिए.🙏🙏

No comments