जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक पार्टी की , विस्तार के लिए विशेष बैठक सम्पन्न
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️ प्रदेश कार्यालय लखनऊ जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक पार्टी की विस्तार के लिए विशेष बैठक सम्पन्न !
♦️आज लखनऊ में प्रदेश कार्यालय जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओ की विशेष बैठक हुई । जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डॉ ब्रजेश सिंह राजावत जी , जिलाध्यक्ष लखनऊ संग्राम सिंह "सूरज" , युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सौरभ यादव छोटे लोहिया, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विकास गौतम जी, जिला महासचिव कुलदीप सिंह"केडी", जिला महासचिव अतुल मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मानसी गुप्ता , ब्लाक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह एवं अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
♦️इसी के साथ पार्टी का विस्तार करते हुये नए पदाधिकारियो का मनोनयन पत्र जारी किया गया । जिसमे रत्नेश प्रताप सिंह जी को जिला महासचिव,मनोज कुमार गौतम को जिला महासचिव , सुजीत सिंह को जिला सचिव, कुलदीप सोनकर को लखनऊ मध्य विधानसभा प्रभारी, राहुल सिंह जी को पश्चिमी विधानसभा प्रभारी, समर यादव जी को किसान प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष, भीम सिंह जी को जिला सचिव अधिवक्ता प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया, और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके कार्यो के प्रति वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने कार्य क्षेत्र में जनता के लिए सदैव तत्पर रहे।और पार्टी को मजबूत संगठन बनाने एवं पार्टी के विस्तार में अपनी सक्रियता बनाये रखे।
No comments