आज राष्ट्रीय सेवा योजना बिशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों को कानूनी सालाह दिया गया
HTN Live
आज दिनांक 5 फरवरी को 2025 दिन बुधवार
आज 25/2/2025 को कैम्प में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को विभिन्न कानूनों एवं संविधान की जानकारी दी गई है। जिसमे उन्हें एफआईआर, क्रॉस एफआईआर, इ एफआईआर, जीरो एफआईआर धारा 173 (3) संज्ञेय अपराध असंज्ञेय अपराध, जमानतीय अपराध, अजमानती अपराधों साथ ही फंडामेंटल राइट्स हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के रिट ज्यूरिडिक्शन इत्यादि की जानकारीको राष्ट्रीय सेवा योजना शिया पीजी कॉलेज के का तीसरा दिन है। यहां बताते चलें कि
दिनांक 3 फरवरी से 9 फरवरी तक चलने वाले ( विशेष 7 दिवसीय कैम्प ) में 200 स्वयं सेवकों का कैम्प हमराह एक्स एनसीसी कैडेट सेवा संस्थान प्रीति नगर डुडोली रोड सीतापुर रोड ताड़ीखाना व ब्रह्मदेव मन्दिर प्रांगण में लगा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं लीगल एड क्लिनिक निदेशक डॉ वहीद आलम ( असिस्टेंट प्रोफेसर, लॉ विभाग) द्वारा दी गई। साथ ही अधिवक्ता गुफरान अंसारी एवं मो नईम द्वारा जमीन एवं पारिवारिक विधि से संबंधित कानूनों की जानकारी दी।
कार्यक्रम अधिकारी डा० सुधाकर प्रकाश ने स्वयं सेवकों को युवा स्वस्थ्य होंगा तो राष्ट्र स्वस्थ्य होंगा । हमारे पास तमाम कलर एक्टिविटीज है हमारे पास तमाम ऐसे वर्ड संवाद हैं जिनके माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति और इस सात दिवसीय शिविर जो हम लोग आयोजित किए है इसके लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम लोगों को घर-घर के अपनी बात को कहना पड़ेगा छोटे-छोटे बच्चों को आकर्षित करना पड़ेगा शैक्षिक गतिविधियों के साथ पेंसिल रबर और पेन देकर के कॉपियां दे करके उसे पर लेखन के माध्यम से अपने विचारों के माध्यम से लोगों को अवगत कराना पड़ेगा बच्चों को आकर्षित करना पडगा पढ़ाई के क्या महत्व है जिसके माध्यम से उनको शिक्षित किया जा सकता है
उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नगीना बानों , डा मीसम मुबारक, डॉ मधुलिका,श्री अजीत सिंह, एवं 200 छात्र एवं छात्राऐ एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे
No comments