Breaking News

Lakhimpur Kheri Congress :कांग्रेस के जिलाध्यक्छ प्रहलाद पटेल के नाम से फर्जी आडियो मैसेज वायरल

HTN Live



फर्जी वीडियो मैसेज वायरल का प्रहलाद पटेल ने खंडन किया


आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी

जनपद लखीमपुर खीरी के कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्छ प्रहलाद पटेल ने एक वीडियो जारी कर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ व नागरिको को आगाह करते हुये कहा है कि किसी शरारती तत्व ने उनकी जैसी आवाज वनाकर एक आडियो वायरल किया जिससे वास्तव मे उनका कुछ लेना देना नहीं है 
प्रहलाद पटेल ने कहा है कि वह कांग्रेस हाई कमान के हर फैसले पर सोनियां गांधी,राहुल गांधी,व प्रियंका गांधी के साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे 
पर कुछ लोगो द्वारा हमारी आबाज की नकल कर आडियो वायरल कर मेरी छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा है मै उसकी निंदा व भर्तसना करता हूं 
बताते चलें कि प्रहलाद पटेल कांग्रेस के समर्पित व जुझारू नेता रहे है और वर्तमान समय वह धुवांधार दौरे ,लोगो से जन संपर्क आदि करके जिले की मृतप्राय कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की दिशा मे काफी आगे बढ चले हैं 
उनकी यह कार्यशैली कुछ लोगो को रास नहीं नही आरही शायद इसी से चिढ कर इस तरह उनकी आबाज की नकल कर आडियो वायरल कर उनकी छवि को वर्वाद करने का कोई षडयंत्र रचा जारहा हो

No comments