Breaking News

Uttar Pradesh Police : बीच चौराहे पर कार सवार युवक की हत्या के बाद चंद ही घंटो मे हत्या मे शामिल एक वदमाश को पुलिस ने मुठभेड के बाद किया गिरफ्तार

HTN Live

आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी।  जनपद की कोतवाली सदर क्षेत्र के बनवारीपुर चौराहे पर कार सवार युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर मौके से तमंचा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले। वारदात की सूचना पाकर सीओ सिटी व शहर कोतवाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
वहीं अभी अभी अर्धरात्रि मे ही लखीमपुर पुलिस ने हत्या मे शामिल बदमाशो पर शिकंजा कसते हुये एक बदमाश नसीम को मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया है मुठभेड मे चौकी इंचार्ज रामापुर व क्राइम ब्रांच का एक सिपाही भी घायल होने की खबरे मिल रही है 
बताते चलें कि कल  कोतवाली सदर के मोहल्ला हिदायत नगर निवासी राजा उर्फ आमिर (24) पुत्र अनीस को महेवागंज चौकी क्षेत्र के बनवारीपुर चौराहे पर दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुन चौराहे पर भगदड़ मच गई। कुछ ही देर में सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग गए। 
 मृतक युवक राजा के भाई मोहम्मद शकील ने बताया कि करीब एक हफ्ता पहले राजा के एक दोस्त का मोहल्ले में ही किसी से झगड़ा हुआ था। जिसमें राजा ने सुलह समझौता करा दिया था, इसी बात को लेकर उसके दोस्त के विपक्षी राजा से नाराज़ थे। उन्हीं लोगों ने कार दिखाने के बहाने राजा को गुरुवार सुबह करीब दस बजे बनवारीपुर चौराहे पर बुलाया था। इस बात से अनजान राजा कार दिखाने के लिए अपनी आल्टो कार से बनवारीपुर चौराहे पर पहुंच गया। उसने अपनी कार एक पान की दुकान के पास सड़क किनारे लगा दी। तभी वहाँ मौजूद लोगों से उसकी झड़प शुरू हो गई। इस दौरान हमलावरों ने राजा के सिर को निशाना बना गोलियों से भून डाला। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना होते ही सीओ सिटी, शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह तथा महेवागंज चौकी प्रभारी पारसनाथ यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक के भाई मोहम्मद शकील ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी हैस बाबत शहर कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और कहा था कि, 
जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा
वही आज ही घटना के चंद घंटो के अंदर ही इस हत्याकांड से जुडे एक बदमाश नसीम को पुलिस ने रवयी पुल के पास देर रात घेर लिया जिस पर बताया जा रहा है कि बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चला कर भागने की कोशिश की तब पुलिस ने भी बचाव मे गोलियां चलाई जिससे नसीम नामका बदमाश घायल हो कर पुलिस के कब्जे मे आगया 
इस मुठभेड मे नसीम के साथ ही चौकी इंचार्ज रामापुर व क्राइम ब्रांच का एक सिपाही भी घायल हो गया बताया जा रहा है


No comments