International news : नेपाल के पीएम ने मोदी जी को फोन कर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई और दस मिनट चली दोनों नेताओं के बीच बार्ता
HTN Live
आदेश शर्मा Htnlive
भारत नेपाल के बीच कयी महीनों से चल रहे सीमा विवाद नेपाल द्वारा नया नक्शा जारी करने ,नेपालियों को भारत के विरुद्ध उकसाने जैसी कार्यवाहियों के चलते तनाव के बीच कल शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी औली ने पीएम मोदी से फोन पर करीब दस मिनट बार्ता की ।
केपी ओली ने फोन पर शुभकामना देने के साथ-साथ अन्य विषय पर भी बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक, ओली की मांग है कि इस संवाद को किसी के हार जीत और किसी के झुकने के रूप में नहीं लिया जाए. संबंधों में सुधार हो रहा है. दोनों तरफ से प्रयास हो रहा है.
वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत में बांग्लादेश के राजदूत ने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में मदद के लिए भारत का आभार व्यक्त किया और कहा कि 1971 में पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों के विरुद्ध बांग्लादेश मुक्ति के समय बांग्ला देश के नागरिकों की मुक्तिवाहिनी के साथ भारतीय सेना ने एक साथ खून बहाया हैं।
मुक्ति संग्राम को याद करते हुए बांग्लादेश के राजदूत ने कहा, ‘इतिहास के इस हिस्से को भूलाया नहीं जा सकता है।
वहीं चीन ने भी स्वतंत्रता दिवस पर भारत को बधाई दी है,भारत में चीन के राजदूत सन वेईडोंग ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार और भारतीय लोगों को बधाई, उम्मीद करते हैं कि दोनों महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे, सान वेईडोंग ने कहा कि उम्मीद करते हैं प्राचीन सभ्यता वाले दो महान देश शांति और निकट साझेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे और प्रगति करेंगे।
जारी सीमा विवाद के बीच भारत और नेपाल में विदेश मंत्रालय स्तर की अब 17 अगस्त को पुन: बातचीत होने की जानकारी मिल रही है।
सूत्रों के अनुसार यह बार्ता नेपाल की राजधानी काठमांडू में
दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारी सोमवार को काठमांडू में एक मीटिंग में मिलेंगे, इस में नेपाल की तरफ से विदेश सचिव शंकर दास बैरागी एवं भारत की तरफ से नेपाल में भारत के राजदूत विनय क्वाटरा बार्ता शामिल रहेंगे ।
इसमें सीमा विवाद के मसले पर भी चर्चा किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
बताते चलें कि भारत-नेपाल के बीच नेपाल द्वारा चीन के इशारे पर चलाए जारहे नए नक्शे व सीमा को लेकर पिछले कुछ महीनों से विवाद चलाया जा रहा है , इन विवादों के बीच गत दिनों बिहार में अंतरर्राष्ट्रीय सीमा पर नेपाली सुरक्षाकर्मियों की ओर से गोलीबारी कर भारतीय नागरिकों को कत्ल करने व घायल करने की घटनाएं नेपाल के कंचनपुर में भारतीय सीमा से सटे नो मैन्स लैंड में सड़क बनाने का प्रयास भी देखने को मिलीं. अब बताया जा रहा है कि नेपाल अब भारत से आने वाले लोगों से पहचान पत्र मांगने के साथ उनके आवा गमन का हिसाब भी रखेगा. नेपाल ने इसकी वजह कोरोना वायरस संक्रमण से बचावो के प्रयास के रूप में आवश्यक सुरक्षात्मक कदम बता रहा है ।
No comments