अलीगढ़: थाने में भाजपा विधायक-एसओ में मारपीट, थानाध्यक्ष निलंबित, एएसपी देहात हटे
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- अलीगढ़ )
( संवाददाता :- हिन्दू ✍️अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️ गोंडा थाने में इगलास के भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद थाने में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान विधायक और एसओ ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई।
♦️कुछ ही देर में यह खबर जिले भर में फैल गई। आनन-फानन सत्ताधारी सांसद-विधायक और अधिकारियों का अमला यहां पहुंच गया। बाद में सांसद सतीश कुमार गौतम व कई विधायक अलीगढ़ आ गए। यहां जिलाधिकारी आवास पर इन नेताओं ने विरोध जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय से एएसपी देहात अतुल शर्मा को जिले से हटाने व एसओ अनुज सैनी को निलंबित करने का फरमान आ गया। साथ ही पूरे मामले में आईजी से आख्या तलब की गई है।
No comments