74 वें स्वतंत्रता दिवस को पुर्व एनसीसी कैडेटों ने धुमधाम से मनाया
HTN Live
हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।
कोविड - 19 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सीमित रखा गया और कार्यक्रम में सम्मिलित सभी के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया। इसके अलावा सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया और सभी आगंतुकों को समय समय पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।
संस्थान के को आर्डिनेटर जय प्रकाश द्विवेदी ( जे पी द्विवेदी समाज सेवक ) के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर ध्वाजारोहण किया गया तथा पत्रकारों व समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान संस्थापक अजीत सिंह बागी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समस्त कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद व आभार प्रकट किया । इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में न रखने पर निंदा की।
इस अवसर पर संस्थान संरक्षक आकाश वर्मा, सलाहकार राजकुमार राय, आईटी सेल प्रभारी हर्षित श्रीवास्तव, लखनऊ प्रभारी अंशु कश्यप, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीप्ति शुक्ला, विजय तिवारी, अनुमोदित मिश्रा, कुलदीप शुक्ला व संस्थान के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें।
लखनऊ में राष्ट्रीय नवल टाईम्स के सम्पादक नवल किशोर त्रिपाठी, रियासत उजाला के मोहम्मद लियाकत,सत्य स्वरूप के सचिन श्रीवास्तव, HTN Live के अमन मिश्रा, नया लुक से अमीत श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रशान्त मिश्रा गोलू, एडवोकेट पंकज मिश्रा, एडवोकेट सौरव शुक्ला राम ,ओम् द्विवेदी, मधुर शुक्ला, मृदुल शुक्ला, के के शुक्ला, समाजसेवी गोविन्द मिश्रा, संदीप चतुर्वेदी, राजु पान्णेय,को सम्मानित किया गया है तथा क्षेत्र की सम्मानित गण मान प्रबुद्ध वर्ग शामिल हुऐ प्रमोद श्रीवास्तव, बावली सिंह अरविंद मिश्रा,
सुरेश पांडेय,लाला पंडित, मनोज कूरिल, रविन्द्र सिंह, मोहम्मद फ़हीम, शाहरूख,अनीस, अयूब, रितेश द्विवेदी, विवेक सिंह,नीलू सिंह, गुड्डू गुप्ता, मुशीर,चन्द्र लाला, इरफान उपस्थित रहे।
सिधौली में मिडिया कार्मीयो को सम्मानित किया गया
सीतापुर के सिधौली में कार्यक्रम आयोजित किया गया
आदर्श नगर पंचायत सिधौली में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर "हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान" के द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए "कोरोना वारियर्स" का "प्रशस्ति पत्र" प्रदान किया गया । इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष "प्रिन्स मृत्युंजय रस्तोगी" ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में जब सभी अपने घरों में कैद थे उस कठिन दौर में हमारे पत्रकार बंधुओं ने अथक मेहनत,प्रयासों से एवं अपनी जान को जोखिम में डालते हुए जनमानस की समस्यों को प्रशाशन तक पहुंचाने का काम किया है । इस मौके पर संगठन के सचिव "ज्ञानेश पाल" ने सभी कलमकारों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया तथा संगठन के सीतापुर जिलाध्यक्ष "शुभम मिश्रा" ने सभी कलम के सिपाहियों को इस महानतम कार्य के लिए आभार व्यक्त करने के साथ साथ कार्यकम का संचालन भी किया । इस मौके पर उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए
शरद मिश्रा, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, संजय पांडेय, रजनीश कुमार, नरेश गुप्ता, मिथिलेश बाजपेई, मदन पाल सिंह ,जागृत मिश्रा, इमरान अली, आशीष मिश्रा, गुरमीत सिंह, चंद्रशेखर, रोमेश शर्मा, विल्सन खान ,एसके तूफानी, उमेश बाजपेई ,वायु नायक कश्यप, राजेश यादव व डॉक्टर रेहान आलम को कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीतापुर ज्ञ शुभम मिश्रा व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपसथित रहे।
No comments