पत्रकार यदि पत्रकारिता छोड़ेगा तो उप-मुख्यमंत्री महोदय आप क्या करेंगे
HTNLivenews✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️ हमराह सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष "अजीत सिंह बागी" ने कहा कि वह "केशव प्रसाद मौर्य" उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम के बयान की बह घोर निंदा करते हैं । आज ही के दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बोले :- पत्रकार पत्रकारिता छोड़कर नेतागिरी करना चालू कर दें ।
♦️हमराह सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह जी ने कहा कि पत्रकार नेतागिरी करने पर उतर आए , तो माननीय जी आप क्या करेंगे और उप मुख्यमंत्री जी आप अपने पुराने इतिहास को बताते बताते थक जाएंगे। और उनके पैरों के तले से राजनैतिक जमीन खिसक जायेगी। तथा 2014 से अब तक पत्रकारों की ही देन है , कि जो आपकी अच्छाई को बताता है लेकिन आपकी सरकार की कमियों को छुपाता रहा है। वर्ना जो विभिन्न प्रदेशों में भाजपा की सरकार है वहां पर कांग्रेस व अन्य दलों की सरकार होती । और शायद डिप्टी सीएम महोदय भूल गए कि पत्रकारों को प्रश्न पूछने का पूर्ण अधिकार प्राप्त है। अगर वह पत्रकरिता को अपने दबाव से चलाना चाह रहें है। और सच पूछने पर अनर्गल बातें कर रहें है , इससे उनके द्वारा तीन साल की नाकामियों का साफ पता चलता है।
No comments