Breaking News

Atul bharat : अतुल्य भारत विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

HTN Live 


अजीत सिंह ब्यूरो प्रमुख उत्तर प्रदेश
सम्पूर्ण भारतवर्ष के समस्त स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा, कानपुर द्वारा आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी गई। बच्चों में अपने देश के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया था, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष से 9 राज्यों के 30 शहरों के विभिन्न स्कूलों के 638 बच्चों ने चार वर्गों में प्रतिभाग किया। पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इतनी अधिक संख्या में प्रतिभागिता हुई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।


इसमें बच्चों को दिए गए विषय *"अतुल्य भारत"* पर अपनी सोच के अनुसार चित्रकारी करके उसमें रंग भरने थे। फिर उसकी फ़ोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजनी थी।

प्रतियोगिता चार वर्गों सब-प्राईमरी, प्राईमरी, जूनियर तथा सीनियर में आयोजित की गई, जिसमें 141 सब-प्राईमरी, 164 प्राईमरी, 177 जूनियर एवं 156 सीनियर वर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सबसे ज्यादा प्रतिभगियों की संख्या में बलरामपुर 239, लखनऊ 178 एवं अयोध्या 86 प्रतिभागियों के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

विषयानुसार निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार सब-प्राईमरी वर्ग में सोनाली श्रीवास्तव - प्रथम, वंशिका मौर्या - द्वितीय, अदिति जायसवाल - तृतीय, प्राईमरी वर्ग में सान्वी श्रीवास्तव - प्रथम, केया वर्मा - द्वितीय, दिव्यांशी चौधरी - तृतीय, जूनियर वर्ग में खुशी साहू - प्रथम, आस्था सिंह - द्वितीय, आदित्य राज तिवारी तृतीय, सीनियर वर्ग में संस्कृति उपाध्याय - प्रथम, गार्गी सिंह - द्वितीय, हर्षिता पांडेय - तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

चारों वर्गों में विजयी सभी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार बैंक में भेजकर और ई-सर्टिफिकेट ऑन लाइन भेजकर प्रान्तीय सभापति जय प्रकाश शर्मा एवं प्रान्तीय सचिव विजय भूषण जायसवाल द्वारा शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया गया।

साथ ही 8 अन्य प्रतिभागियों को विशेष रूप से सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित करते हुए उन्हें भी नकद पुरस्कार और ई-सर्टिफिकेट ऑन लाइन भेजकर सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता के संयोजक आलोक अग्रवाल, सचिव, बलरामपुर इकाई एवं संदीप उपाध्याय, सचिव, तुलसीपुर इकाई ने बताया कि प्रतिभागियों के अति उत्साह को देखते हुए सभी प्रतिभागियों को भी ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट भेजे जा रहे हैं। साथ ही साथ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सराहनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए उनको भी विशेष रूप से ई-प्रमाणपत्र दिए जाने के निर्णय की भी घोषणा की गई।

No comments