Breaking News

HTN Live

अमन मिश्रा संवाददाता लखनऊ
कोरोना महामारी से बचने के लिये इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करना जरूरी है। इसके लिये साइकिल चलाना एक बेहतर माध्यम हो सकता है। इस उम्मीद को लेकर शुक्रवार सुबह जगदंबा फाउंडेशन की ओर से इको गार्डन से लेकर जनेश्वर मिश्रा पार्क तक साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली निकालने के दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये जागरूक भी किया गया। इनमें युवाओं के साथ छोटे बच्चे भी शामिल रहे। सेवानिवृत्त सैनिक इन बच्चों को रोज सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क पर ट्रेनिंग देते हैं। करीब 40 लोग साईकिल रैली में शामिल हुए। मुख्य रूप से संतोष कुमार जायसवाल, परमिंदर पाण्डेय, मधु दत्त जोशी के नेतृत्व में रैली शुरू हुई। बच्चों में सोनाली जायसवाल, दीपांक्षी शुक्ला, अर्पिता शर्मा, दिव्यांशी, अशिता, रेनु, निशि, रोहित, हिमांशु, आमान आदि शामिल हुए।

ताज़ा खबरों की अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें *HTN Live*  साथ ही👉🔔👈  आइकन पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को ऑन कर लीजिए जिससे ताजा वीडियो के अपडेट पाएं सबसे पहले अपने मोबाइल पर।  


No comments