गोमतीनगर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( ब्यूरो प्रमुख लखनऊ :- पवन पांडेय )
♦️ लखनऊ :-
♦️माता-पिता की डांट से क्षुब्ध 16 वर्षीय यश ने छोड़ा घर !
♦️ सूचना हरकत में आई कमिशनरेट पुलिस !
♦️विभूतिखंड इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने सक्रियता दिखाते हुए महज 1 घण्टे में पुलिस टीम के साथ ACP विभूतिखंड स्वतन्त्र सिंह और DCP ईस्ट के निर्देशन में यश को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द !
♦️ यश को तलाशने में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय द्वारा बनाई गई पॉलिगान व्यवस्था और इंस्पेक्टर की रही अहम भूमिका !
♦️ बच्चे को सकुशल वापस पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान !
♦️यश के पिता व पेशे से रजिस्ट्रार निर्मल सिंह चौहान ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना कर दिया धन्यवाद !
No comments