यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन
HTNLivenews ✍️.Com
उत्तर प्रदेश :- लखनऊ
( ब्यूरो प्रमुख लखनऊ :- पवन पांडेय )
♦️ लखनऊ :-
♦️यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन
लखनऊ। पूर्व सांसद एवं वर्तमान में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी का निधन हो गया है। 1996 एवं 1998 में वे सांसद रहीं थीं। उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कानपुर के घाटमपुर से विधायक कमला रानी "वरुण" को कुछ दिन पहले कोरोना हो गया था, उनकी मृत्यु कोरोना की वजह से ही या किसी अन्य कारण से हुई अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
♦️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाने वाले थे, अब उनका अयोध्या का कार्यक्रम निरस्त हो गया है।
No comments