Lucknow : बाबा भोले को चीन से मुक्त कराने निकला बीटीएसएम*
HTN Live
लखनऊ। भारत तिब्बत सहयोग मंच, जो कि हमारे आस्था के प्रतीक भगवान भोलेनाथ के मूल निवास 'कैलाश मानसरोवर' व तिब्बत को दुष्ट चीन से मुक्त कराने के लिए निरंतर 21 वर्षों से प्रयासरत है। इसी आंदोलन के क्रम में आज से बी.टी. एस. एम. 'प्रचार विभाग' के तत्वाधान में लखनऊ जिला इकाई तथा अवध प्रान्त के सहयोग से *श्रावण संकल्प अभियान* का शुभारंभ किया गया।
श्रावण कृष्ण प्रतिपदा से सावन के पवित्र माह का प्रारम्भ हुआ है। इस पूरे माह शिव के सभी भक्त पूरी ऊर्जा से उन्हें प्रसन्न करने के उद्देश्य से उनकी भक्ति में उन्मुक्त रहेंगे। जिसके अंतर्गत विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी भारत तिब्बत सहयोग मंच, श्रावण मास में भोलेनाथ के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु सभी भोले भक्तों से आह्वान करता है कि वे इस पवित्र श्रावण मास में अवश्य एक लोटा जल भोलेनाथ को अर्पित करते हुए, भोलेनाथ से ही अपने मूल स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु प्रार्थना करें। चूंकि भगवान की शक्ति भक्तों की भक्ति में ही निहित होती है इसलिए महादेव के भक्तों की भक्ति की यह असली परीक्षा भी है कि हम चीन को मुंहतोड़ जवाब अपनी भक्ति से दें।
इस वैश्विक संक्रमण काल में, इस बार यह आवाहन हम भोलेनाथ के भक्तों से वैश्विक स्तर पर कर रहे हैं।
आइए और इस पवित्र श्रावण संकल्प को ग्रहण करिए और इस अभियान को जन जन तक पहुंचाएं।
श्रावण संकल्प अभियान के इस कार्यक्रम में प्रचार विभाग से राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी हेमेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख-प्रखर त्रिपाठी, अवध प्रान्त के क्षेत्रीय संरक्षक राजेश राय, अवध प्रान्त अध्यक्ष आशीष मिश्र, प्रान्त महामन्त्री- रुचि त्रिपाठी, प्रान्त प्रचार प्रमुख-आशुतोष गुप्ता, युवा प्रान्त अध्यक्ष अमिताभ सिन्हा व अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन मंच के जिला अध्यक्ष कुशाग्र वर्मा एवं जिला महामंत्री राकेश पाण्डेय द्वारा किया गया ।
कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिए श्रावण संकल्प समारोह आरम्भ
भारत तिब्बत सहयोग मंच ने शिव-भक्तों से किया वैश्विक आह्वान
लखनऊ। भारत तिब्बत सहयोग मंच, जो कि हमारे आस्था के प्रतीक भगवान भोलेनाथ के मूल निवास 'कैलाश मानसरोवर' व तिब्बत को दुष्ट चीन से मुक्त कराने के लिए निरंतर 21 वर्षों से प्रयासरत है। इसी आंदोलन के क्रम में आज से बी.टी. एस. एम. 'प्रचार विभाग' के तत्वाधान में लखनऊ जिला इकाई तथा अवध प्रान्त के सहयोग से *श्रावण संकल्प अभियान* का शुभारंभ किया गया।
श्रावण कृष्ण प्रतिपदा से सावन के पवित्र माह का प्रारम्भ हुआ है। इस पूरे माह शिव के सभी भक्त पूरी ऊर्जा से उन्हें प्रसन्न करने के उद्देश्य से उनकी भक्ति में उन्मुक्त रहेंगे। जिसके अंतर्गत विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी भारत तिब्बत सहयोग मंच, श्रावण मास में भोलेनाथ के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु सभी भोले भक्तों से आह्वान करता है कि वे इस पवित्र श्रावण मास में अवश्य एक लोटा जल भोलेनाथ को अर्पित करते हुए, भोलेनाथ से ही अपने मूल स्थान कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु प्रार्थना करें। चूंकि भगवान की शक्ति भक्तों की भक्ति में ही निहित होती है इसलिए महादेव के भक्तों की भक्ति की यह असली परीक्षा भी है कि हम चीन को मुंहतोड़ जवाब अपनी भक्ति से दें।
इस वैश्विक संक्रमण काल में, इस बार यह आवाहन हम भोलेनाथ के भक्तों से वैश्विक स्तर पर कर रहे हैं।
आइए और इस पवित्र श्रावण संकल्प को ग्रहण करिए और इस अभियान को जन जन तक पहुंचाएं।
श्रावण संकल्प अभियान के इस कार्यक्रम में प्रचार विभाग से राष्ट्रीय प्रचार प्रभारी हेमेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय सह प्रचार प्रमुख-प्रखर त्रिपाठी, अवध प्रान्त के क्षेत्रीय संरक्षक राजेश राय, अवध प्रान्त अध्यक्ष आशीष मिश्र, प्रान्त महामन्त्री- रुचि त्रिपाठी, प्रान्त प्रचार प्रमुख-आशुतोष गुप्ता, युवा प्रान्त अध्यक्ष अमिताभ सिन्हा व अन्य कई लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन मंच के जिला अध्यक्ष कुशाग्र वर्मा एवं जिला महामंत्री राकेश पाण्डेय द्वारा किया गया ।
No comments