International news : कागज लेकर नेपाल जारहा ट्राला दलदल में पलटा दो घायल
HTN Live
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
भारत से पेपर लेकर नेपाल जा रहा ट्राला साइड देते समय अनियंत्रित होकर दुधवा डिगनिया के मध्य जंगल म बारिश के कारण पैदा हये दलदल में स्लिप होकर पलट गया जिसमे मौजूद चालक व क्लीनर हुए गंभीर रूप से घायल ।
जिन्हें गुजर रहे राहगीरों ने पहुचाया नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ।
व्यापारी रविन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भारतीय महानगर से पेपरों से लदा एक ट्राला up93 T 9526 प्रस्तावित मार्ग से नेपाल जा रहा था । इस दौरान भारी बारिश के चलते सिंगल रोड का कच्चा मिट्टी का किनारा दलदल में तबदील हो गया ।जिसके चलते विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देते समय ट्राला दलदल में फंस गया ।जिसे चालक के अथक प्रयासों के बाबजूद ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक क्लीनर को गंभीर चोटें आने के साथ साथ कई लाख रुपये की हुई भारी क्षति ।
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
भारत से पेपर लेकर नेपाल जा रहा ट्राला साइड देते समय अनियंत्रित होकर दुधवा डिगनिया के मध्य जंगल म बारिश के कारण पैदा हये दलदल में स्लिप होकर पलट गया जिसमे मौजूद चालक व क्लीनर हुए गंभीर रूप से घायल ।
जिन्हें गुजर रहे राहगीरों ने पहुचाया नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ।
व्यापारी रविन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भारतीय महानगर से पेपरों से लदा एक ट्राला up93 T 9526 प्रस्तावित मार्ग से नेपाल जा रहा था । इस दौरान भारी बारिश के चलते सिंगल रोड का कच्चा मिट्टी का किनारा दलदल में तबदील हो गया ।जिसके चलते विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देते समय ट्राला दलदल में फंस गया ।जिसे चालक के अथक प्रयासों के बाबजूद ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक क्लीनर को गंभीर चोटें आने के साथ साथ कई लाख रुपये की हुई भारी क्षति ।
No comments