Breaking News

Lakhimpur Kheri : लूट ,हत्या के प्रयास ,अबैध शराब निर्माण के 36 मुकदमे के आरोपी की लगभग एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

HTN Live
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी

गत दिनों कानपुर के एक गांव में मनबढ़ अपराधी द्वारा घात लगाकर  पुलिस पर हमला करके आठ पुलिस कर्मियों की हत्या से आहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश‌ के इनामियां बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है कुर्क,जब्ती, व अपराध की कमायी से वनायी गयी सम्पत्ति भी नष्ट की जारही है

आज इसी क्रम में थाना मैलानी के सांसिया कालोनी निवासी कुख्यात बदमाश वेद प्रकाश उर्फ बेदू के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुवे लगभग एक करोड़ की सम्पत्ति कुर्क करने के साथ जेसीवी लगा कर तोड़फोड़ व नष्ट करने की कार्यवाही की गयी

इस अवसर पर एसपी खीरी पूनम जी व सीओ गोला रविंद्र वर्मा, एसडीएम गोला  अखिलेश कुमारश  व मैलानी थाना प्रभारी निरिक्षक अशोक कुमार वह कयी थानों का पुलिस बल के साथ एक ट्रक पीएसी के जवान भी  मौके पर मौजूद‌ रहे
 पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम ने कहा है कि अब जनपद के हिस्ट्री शीटर बदमाशों के पोस्टर थानों के बाहर लगाये जायेंगे

No comments