शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का नई शिक्षा नीति को लेकर बयान
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का नई शिक्षा नीति को लेकर बयान !
♦️भारत सरकार की नई शिक्षा नीति देश और दुनिया की नई चुनौतियों को ध्यान में रखकर बनाई गई :- सतीश द्विवेदी
♦️पहली बार देश में ऐसी शिक्षा नीति नहीं आई है :-सतीश द्विवेदी
♦️शिक्षकों, अभिभावकों, शिक्षाविद, छात्र-छात्राओं और प्रशासनिक अधिकारियों में प्रसन्नता है :- सतीश द्विवेदी
♦️प्राथमिक स्तर पर ही मातृभाषा में शिक्षा देने पर जोर दिया गया :- सतीश द्विवेदी
♦️कक्षा 6 से व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही गई :- सतीश द्विवेदी
♦️ बुनियादी शिक्षा और विदेशी भाषाओं का भी ध्यान रखा गया :- सतीश द्विवेदी
♦️नई शिक्षा नीति में शिक्षकों की नियुक्ति, प्रशिक्षण और स्थानीय स्तर को भी ध्यान रखा गया :- सतीश द्विवेदी
No comments