ठाकुरगंज पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ लखनऊ :-
♦️ एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में थाना ठाकुरगंज पुलिस सड़को पर उतर कर जनता से अपील करती आ रही नज़र !
♦️ कोरोना हामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर आगामी बकरीद वा रक्षाबंधन के पावन पर्व को सकुशल निपटाने के लिए एनाउंसमेंट के ज़रिए जनता को पुलिस कर रही जागरूक !
♦️ बालागंज चौकी प्रभारी विजय सिंह, आम्रपाली चौकी प्रभारी वीरेश यादव, SI मनोज सिंह,पुलिस टीम के साथ सड़को पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने, और घर मे रहकर बकरीद की नमाज़ पढ़ने व जनता को कोरोना महामारी से सुरक्षित वा सतर्क रहने की कर रहे अपील !
♦️ डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के आदेश पर एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में जनता को पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा जागरूक !
No comments