लगातार जनता की सेवा में लगे हुए है लखन प्रताप सिंह प्रदेशमहाचिव प्रसपा
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर )
( संवाददाता : हिन्दू अमन मिश्रा )
🔴 शाहजहांपुर :
🔴 देश में कोरोना महामारी के चलते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव लखन प्रताप सिंह देश में लॉकडॉउन के चलते लगातार गरीब एवम हर जरूरतमंद इंसान को राहत सामग्री , मास्क एवम् सैनिटाइजर, पानी की बोतल सारे उत्तर प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में वितरित कर रहे है ।
🔴 साथ ही जगह चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी भाइयों को एवम् मजदूर वर्ग को मांगने वालो को जगह-जगह मंदिरों मस्जिदों के बाहर बैठे सभी लोगों को फल एवम् हर जरूरत सामग्री वितरित करने में लगे हुए है।
No comments