लखनऊ पुलिस ने 8 साल की लापता बच्ची को किया सकुशल बरामद
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश : लखनऊ )
( संवाददाता : हिन्दू अमन मिश्रा )
🔴 लखनऊ :
🔴 लखनऊ पुलिस ने रोकी बड़ी वारदात !
🔴 बाजार खाला से 8 साल की मूक बधिर लापता बच्ची को कड़ी मशक्कत के बाद किया गया बरामद !
🔴 कल सुबह 7:00 बजे अचानक 8 साल की मासूम बच्ची खुद घर से निकलकर हो गई थी लापता !
🔴 शाम 7:30 बजे पुलिस को सूचना मिलते ही मचा हड़कंप !
🔴 हैवानियत और अनहोनी की आशंका के चलते बच्ची की बरामदगी की कमान खुद पुलिस कमिश्नर ने संभाली !
🔴 रात 12:00 बजे तक खंगाले गए सीसीटीवी। की गई पूछताछ !
🔴 सुबह 4:00 बजे बच्चे को सकुशल किया गया बरामद !
🔴 पॉलीगन फोर्स और पीआरवी की गाड़ियों की दो दर्जन टीमें लगाकर ढूंढ लिया लड़की को !
🔴 बाजार खाला इलाके की रहने वाली 8 साल की मूक बधिर व मंदबुद्धि बच्ची हुई थी लापता !
No comments