Breaking News

लखनऊ : मडियांव पुलिस के खिलाफ शिकायत मिलने पर डीसीपी ने बैठाई जांच

HTN Live
     पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख अपराध
लखनऊ पुलिस पर लूट का माल हड़पने का आरोप

40 लाख की लूट मामले में पूरा पैसा न मिलने पर पीड़िता ने डीसीपी से की शिकायत

मडियांव पुलिस के खिलाफ शिकायत मिलने पर डीसीपी ने बैठाई जांच

21 मई को में मडियांव के शिवपुर कॉलोनी में 2 बच्चो को बंधक बनाकर हुई थी लूट

पीड़ित के मुताबिक घर से 30 लाख के जेवर और 10 की नगदी हुआ था गायब

फिल्मी स्टाइल में मुठभेड़ में बदमाश को पकड़ने और फिर दूसरे राउंड में कुछ लोगो को गिरफ्तार करने के बाद मडियांव पुलिस ने महज़ 15 लाख ही बरामदगी की रकम दिखाई थी

25 लाख की रकम हड़पने को लेकर मडियांव पुलिस पर बैठी जांच

एडिशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव को दी गयी मामले की जांच ।

No comments