Breaking News

गर्भवती भूखी हथिनी को लोगों ने खिलाया पटाखों से भरा अनानास, तड़प-तड़पकर हुई दोनों की मौत


                  HTNlivenews✍.Com

                  ( केरल :- तिरुवनंतपुरम )

( ब्यूरोचीफ यूपी अपराध :-✍सचिन श्रीवास्तव )


🔺केरल :-

🔺केरल में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे ! यहां कुछ लोगों ने एक गर्भवती भूखी हथिनी को अनानास के बीच पटाखे डालकर खिला दिए ! ये पटाखे हथिनी के मुंह में फट गए ! इससे हथिनी के साथ-साथ उसके पेट में पल रहा बच्‍चा भी मर गया ! इस अमानवीय घटना को वन विभाग के एक कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था ! अब इस घटना के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में काफी गुस्‍सा है ! दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग हो रही है !

                         

🔺उधर, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने केरल में एक हाथी की मौत पर गंभीरता से लिया है ! इस घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है ! अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी !

No comments