Breaking News

Lakhimpur Kheri : ईद की नमाज सकुशल संपन्न जनपद भर मे लोगो ने घरो मे ही पढी नमाज

HTN Live



            ईदगाहो पर रहा पुलिस का पहरा 


किसी भी जगह से नमाज के दौरान किसी विवाद या अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं 


आदेश शर्मा जिला व्यूरो

जनपद लखीमपुर खीरी

आज जिले भर ईद की नमाज सभी लोगो ने अपने घरो मे ही संपन्न करते हुये जिले भर मे चीनी खतरनाक कोरोना वायरस के विरुद्ध लडाई मे एक जुटता का संदेश दिया है

पूरे जिले से अभी तक किसी तरह की कोई अप्रिय घटना दुर्घटना वादविवाद का समाचार प्राप्त नही  हुआ है लगभग सम्पूर्ण जिले मे ईद का त्योहार हंसीखुशी मनाया जा रहा है


कोतवाली मोहम्मदी के अमीन नगर से हमारे संबाद सूत्र शहनवाज ने जानकारी देते हुये बताया कि ईद से पूर्व ही साशन प्रसाशन के साथ ही प्रगतिशील मुस्लिम समाज के लोगो ने विश्व मे फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगो को वचाये रखने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग की जानकारी देते हुये सभी को घरो मे ही ईद की नमाज अदा करने की गुजारिश की

स्वयं शहनवाज के अव्वू पूर्व सैनिक व पूर्व प्रधान कदीर अली ने बीती रात सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ कुछ स्थानीय धर्मगुरुओ के साथ बार्ता कर उनसे भी अपील की कि वह भी सभी मुस्लिमो को घरो मे ही ईद की नमाज अदा करने को समझायें

 जंगवहादुर गंज थाना पसगवां मे भी सभी लोगो ने घरो मे ही ईद की नमाज घरो मे ही अदा की 

मोहम्मदी, गोला गोकरण नाथ, मैलानी ,पलिया कलां, निघासन ,चंदन चौकी ,धौरहरा ,खीरी आदि कोतवाली थाना छेत्रो मे ईद की नमाज घरो मे ही अदा की गयी

भारत नेपाल सीमा से सटे कोतवाली तिकोनियां अंतर्गत ग्राम सभा सैनखेडा के ग्राम प्रधान अनवार खां ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारे गांव अमीर खां का पुरवा मे भी हम सब लोगो ने मस्जिद से कल रात ऐलान करवा दिया था कि सभी लोग ईद की नमाज अपने घर पर ही अदा करे तथा रमजान के महीने सभी धार्मिक क्रिया कलाप सबके घरो मे ही संपन्न कराने वाले मौलाना का शुक्राना एक एक करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मस्जिद मे अलग अलग जाकर मौलाना साहब को दे आयें

उन्होने यह भी बताया कि इस बार शुक्राने के द्वारा इकट्ठा किया गया पैसा मस्जिद के विकास मे ही व्यय किया जायेगा

प्रधान अनवार खां ने अपने पुत्रो आवेदखां ,अमान खां अकरम खां ,अच्छन खां के साथ घर मे ही ईद की नमाज अदा की

No comments