Lakhimpur Kheri : सदर कोतवाली लखीमपुर में महिला पत्रकार से अभद्रता पर भडके पत्रकार
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
जिले की सदर कोतवाली मे आज एक देनिक समाचार पत्र की महिला जिला संबाददाता के साथ कुछ पत्रकारो व कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी मे ही एसआई द्वारा किसी बात को लेकर महिला पत्रकार के साथ अभद्रता की जानकारी मिलने के बाद जिले के काफी पत्रकारो मे कोतवाली सदर के प्रभारी की तरफ नाराजगी देखने को मिल रही है
यह सब ऐसे समय पर हो रहा है जबकि अभी हाल ही ऐक और दैनिक समाचार पत्र के जिला संबाददाता पर लखनऊ की निवासी महिला द्वारा लाखो रुपये की धोखाधडी का मुकद्दमा कायम कराया गया है
हालांकि धोखाधडी धडी के मुकदमे का इस खबर से कुछ लेना देना नहीं है
पर मामला एक महिला पत्रकार के साथ अभद्रता करने का है इस लिये जनपद के कई स्थानो से सदर कोतवाली के कोतवाल व एस आई पान सिंह के विरुद्ध पत्रकारो मे आक्रोष महसूस किया जा रहा है
वैसे तो दसको से पेड पत्रकारिता अपनी जडे बहुत ही गहरी जमा चुकी है और कई लोग जिनमे खनन माफिया ,ठेकेदार,लकडी काटने वाले भी आजकल प्रेस कार्ड लेकर धडल्ले से थानो कोतवाली मे जाकर बैठते तथा आपसी सहयोग व राजनैतिक बरदहस्त के चलते न केवल अपने अबैध कार्यो को खुलेआम संचालित करते रहते है वल्कि मौका पडने पर पुलिस को धमकी भी देने से बाज नही आते कल ही जनपद के मैलानी थानातर्गत पुलिस चौकी बांकेगंज मे तैनात एक एसआई को ऐसे ही एक पत्रकार जो वास्तव मे अबैध खनन करने कराने मे लिप्त रहता है ने बांकेगंज चौकी इंचार्ज को फोनपर अभद्रता करते हुये अपने अबैध कार्यो को लेकर धमकी तक दे डाली मामला शोशल मीडिया मे बायरल होने के बाद पुलिस प्रशाशन हरकत मे आया और आननफानन मे धमकी देने वाले पत्रकार पर गम्भीर धाराओ मे मुकदमा कायम कर तलाश शुरू करदी गयी
पर इससे सारे पत्रकारो पर उंगली उठने लगी
समझ से परे है कि पत्रकार आखिर गिन भर थानो कोतवाली मे दिन भर बैठ कर करते आखिर क्या है ऐसे में वास्तविक पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता से समस्त पत्रकार जगत में रोष व्याप्त होना स्वाभाविक भी है
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी मे आज ऐक महिला पत्रकार जो कि जिला ब्यूरो चीफ हैं के साथ अभद्रता की सारी हदें पार कर दी। किसी मामले को लेकर ब्यूरो चीफ महिला पत्रकार किसी समस्या को लेकर सदर कोतवाली पहुंची ही थी कि पहले से हीवहां मौजूद इंस्पेक्टर नीरज मिश्रा व पान सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी कर जिला व्यूरो पर छीटा कशी करते हुये अपमान जनक टिप्पणी की गयी जिससे पत्रकार जगत मे रोष ब्याप्त है इसे जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के संज्ञान मे पहुंचा दिया गया है।
तथा इस मामले को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पत्रकार समिति ने गहरा रोष व्यक्त करते हुये एक शहर के इंदिरा नगर में पलिपा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विश्वकान्त त्रिपाठी के आवास पर एक आपय बैठक कर की गई जिसमें पत्रकार शिशिर शुक्ला की अध्यक्षता में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विश्व कांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।
बैठक मे पत्रकार विश्व कांत त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस थानों में फर्जी पत्रकारों की भीड़ जमा रहती है पुलिस कर्मी इन कथित पत्रकारों मे पहले झूठी खबरे छपवाते है फिर समाधान और समझौते के नाम पर सेटिंग्स का सिलसिला शुरू होता है और तथा सूरज ढलते पुलिस की सरपर्सती मे समझौते के नाम पर मिली रकम का बटवारा किया जाता है ऐसा कहीं एक जगह नहीं यह पूरे जिले में हो रहा है। आए दिन पुलिस वास्तविक पत्रकारों के साथ अभद्रता कर प्रदेस सरकार के मन्सूबो पर पानी फेरते हुये सरकार की छवि को धूमिल कर अवैध खनन,देशी शराब व अन्य अनैतिक कार्यो को अंजाम दिला आम लोगो उज्जवल छवि को धूमिल कर अवैध कमाई कर रही रही है।
लखीमपुर खीरी जिले की महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। हम सभी मिलकर इस घटना पर रोष व्यक्त करते हैं। बैठक में अध्यक्षता कर रहे शिशिर शुक्ला का कहना था कि पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । हम सभी मिलकर इससे कानूनी रूप से हल निकलेंगे। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मिश्रा,रामनिवास मिश्र, रमाशंकर, विवेक अर्कवंशी,धीरज गुप्ता गुड्डू सिद्दीकी, महेश सिंह भदोरिया, रुपेश बाबा, विष्णु अग्रवाल, विश्वनाथ वर्मा, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे और सदर कोतवाली मे महिला पत्रकार के साथ हुई घटना की निन्दा करते हुये प्रशासनिक अधिकारी के चांज करा दोषीयों को दंडित करने की मांग कर मुख्यमंत्री को जांच हेतु पत्र प्रेषित किया है
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
जिले की सदर कोतवाली मे आज एक देनिक समाचार पत्र की महिला जिला संबाददाता के साथ कुछ पत्रकारो व कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी मे ही एसआई द्वारा किसी बात को लेकर महिला पत्रकार के साथ अभद्रता की जानकारी मिलने के बाद जिले के काफी पत्रकारो मे कोतवाली सदर के प्रभारी की तरफ नाराजगी देखने को मिल रही है
यह सब ऐसे समय पर हो रहा है जबकि अभी हाल ही ऐक और दैनिक समाचार पत्र के जिला संबाददाता पर लखनऊ की निवासी महिला द्वारा लाखो रुपये की धोखाधडी का मुकद्दमा कायम कराया गया है
हालांकि धोखाधडी धडी के मुकदमे का इस खबर से कुछ लेना देना नहीं है
पर मामला एक महिला पत्रकार के साथ अभद्रता करने का है इस लिये जनपद के कई स्थानो से सदर कोतवाली के कोतवाल व एस आई पान सिंह के विरुद्ध पत्रकारो मे आक्रोष महसूस किया जा रहा है
वैसे तो दसको से पेड पत्रकारिता अपनी जडे बहुत ही गहरी जमा चुकी है और कई लोग जिनमे खनन माफिया ,ठेकेदार,लकडी काटने वाले भी आजकल प्रेस कार्ड लेकर धडल्ले से थानो कोतवाली मे जाकर बैठते तथा आपसी सहयोग व राजनैतिक बरदहस्त के चलते न केवल अपने अबैध कार्यो को खुलेआम संचालित करते रहते है वल्कि मौका पडने पर पुलिस को धमकी भी देने से बाज नही आते कल ही जनपद के मैलानी थानातर्गत पुलिस चौकी बांकेगंज मे तैनात एक एसआई को ऐसे ही एक पत्रकार जो वास्तव मे अबैध खनन करने कराने मे लिप्त रहता है ने बांकेगंज चौकी इंचार्ज को फोनपर अभद्रता करते हुये अपने अबैध कार्यो को लेकर धमकी तक दे डाली मामला शोशल मीडिया मे बायरल होने के बाद पुलिस प्रशाशन हरकत मे आया और आननफानन मे धमकी देने वाले पत्रकार पर गम्भीर धाराओ मे मुकदमा कायम कर तलाश शुरू करदी गयी
पर इससे सारे पत्रकारो पर उंगली उठने लगी
समझ से परे है कि पत्रकार आखिर गिन भर थानो कोतवाली मे दिन भर बैठ कर करते आखिर क्या है ऐसे में वास्तविक पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता से समस्त पत्रकार जगत में रोष व्याप्त होना स्वाभाविक भी है
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी मे आज ऐक महिला पत्रकार जो कि जिला ब्यूरो चीफ हैं के साथ अभद्रता की सारी हदें पार कर दी। किसी मामले को लेकर ब्यूरो चीफ महिला पत्रकार किसी समस्या को लेकर सदर कोतवाली पहुंची ही थी कि पहले से हीवहां मौजूद इंस्पेक्टर नीरज मिश्रा व पान सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी कर जिला व्यूरो पर छीटा कशी करते हुये अपमान जनक टिप्पणी की गयी जिससे पत्रकार जगत मे रोष ब्याप्त है इसे जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के संज्ञान मे पहुंचा दिया गया है।
तथा इस मामले को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पत्रकार समिति ने गहरा रोष व्यक्त करते हुये एक शहर के इंदिरा नगर में पलिपा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विश्वकान्त त्रिपाठी के आवास पर एक आपय बैठक कर की गई जिसमें पत्रकार शिशिर शुक्ला की अध्यक्षता में पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार विश्व कांत त्रिपाठी द्वारा किया गया।
बैठक मे पत्रकार विश्व कांत त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस थानों में फर्जी पत्रकारों की भीड़ जमा रहती है पुलिस कर्मी इन कथित पत्रकारों मे पहले झूठी खबरे छपवाते है फिर समाधान और समझौते के नाम पर सेटिंग्स का सिलसिला शुरू होता है और तथा सूरज ढलते पुलिस की सरपर्सती मे समझौते के नाम पर मिली रकम का बटवारा किया जाता है ऐसा कहीं एक जगह नहीं यह पूरे जिले में हो रहा है। आए दिन पुलिस वास्तविक पत्रकारों के साथ अभद्रता कर प्रदेस सरकार के मन्सूबो पर पानी फेरते हुये सरकार की छवि को धूमिल कर अवैध खनन,देशी शराब व अन्य अनैतिक कार्यो को अंजाम दिला आम लोगो उज्जवल छवि को धूमिल कर अवैध कमाई कर रही रही है।
लखीमपुर खीरी जिले की महिला पत्रकार के साथ हुई अभद्रता महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। हम सभी मिलकर इस घटना पर रोष व्यक्त करते हैं। बैठक में अध्यक्षता कर रहे शिशिर शुक्ला का कहना था कि पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । हम सभी मिलकर इससे कानूनी रूप से हल निकलेंगे। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश मिश्रा,रामनिवास मिश्र, रमाशंकर, विवेक अर्कवंशी,धीरज गुप्ता गुड्डू सिद्दीकी, महेश सिंह भदोरिया, रुपेश बाबा, विष्णु अग्रवाल, विश्वनाथ वर्मा, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे और सदर कोतवाली मे महिला पत्रकार के साथ हुई घटना की निन्दा करते हुये प्रशासनिक अधिकारी के चांज करा दोषीयों को दंडित करने की मांग कर मुख्यमंत्री को जांच हेतु पत्र प्रेषित किया है
No comments