कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पेटिंग बनाई गई !
Htnlivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
लखनऊ :-
🔺 राजधानी लखनऊ मे कोरोना योद्धाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पेटिंग बनाई गई है। जिसमें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया !
🔺लखनऊ के सीतापुर रोड पुरनिया पुल पर पेटिंग बनाई गई ! साथ ही लोगों को भी कोरोना से बचाव और घर पर ही रहने के लिए जागरूक किया !
🔺स्वयंसेवक के नगर कार्यवाहक सुधीर जी के नेतृत्व में स्वयंसेवक शाखा के नितिन , शशांक , एवं अनूप , एवं अथर्व ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पेंटिंग बनाकर उनका उत्साहवर्धन किया ! एवं सभी को कोरोना योद्धाओं को गमछा भेट कर सम्मानित किया गया !
No comments