Lakheempur Kheeri : तेज रफ्तार कार का कहर सात साल की बच्ची को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला के अंतर्गत भीरा से लखीमपुर जाने वाला मार्ग एक बार फिर हुआ खून से लाल गांव इटकुटी चौराहे पर कम्मा टांडा की रोशनी पुत्री शिवचंद्र तेज रफ्तार कार का कहर सडक किनारे खेल रही लखीमपुर की तरफ से आ रही कार भीरा की तरफ जा रही कार ने सात साल की बच्ची रोशनी को रौंदा जिससे रोशनी काफी दूर तक कार मे फँस कर नीचे रगडती चली गई जिससे रोशनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया रोशनी एक गरीब परिवार की बेटी थी जो की सडक के कुछ ही दूरी पर उसका घर था वह खेलते खेलते सडक किनारे आ गई जिससे उसकी रोड ऐक्सिडेंट मे मौके पर ही मौत हो गयी आस पास के ग्रामीणो की मदद से रोशनी को बिजुआ अस्पताल पहुचाया गया जहाँ उसे मृत घोषित करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया भीरा पुलिस मौके पर पहुंची जहां तेज रफ्तार कार को भानपुर के पास पुलिस ने अपने कब्जे मे लिया और कार को थाने पंहुचाया गया रोशनी का पूरा परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल।
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील गोला के अंतर्गत भीरा से लखीमपुर जाने वाला मार्ग एक बार फिर हुआ खून से लाल गांव इटकुटी चौराहे पर कम्मा टांडा की रोशनी पुत्री शिवचंद्र तेज रफ्तार कार का कहर सडक किनारे खेल रही लखीमपुर की तरफ से आ रही कार भीरा की तरफ जा रही कार ने सात साल की बच्ची रोशनी को रौंदा जिससे रोशनी काफी दूर तक कार मे फँस कर नीचे रगडती चली गई जिससे रोशनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया रोशनी एक गरीब परिवार की बेटी थी जो की सडक के कुछ ही दूरी पर उसका घर था वह खेलते खेलते सडक किनारे आ गई जिससे उसकी रोड ऐक्सिडेंट मे मौके पर ही मौत हो गयी आस पास के ग्रामीणो की मदद से रोशनी को बिजुआ अस्पताल पहुचाया गया जहाँ उसे मृत घोषित करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया भीरा पुलिस मौके पर पहुंची जहां तेज रफ्तार कार को भानपुर के पास पुलिस ने अपने कब्जे मे लिया और कार को थाने पंहुचाया गया रोशनी का पूरा परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल।
No comments