लखीमपुर खीरी 25 वर्षो बाद अफ्रीकी टिड्डियों का फिर से हो सकता है हमला उत्तर प्रदेश मे पहुंचा टिड्डियों का दल
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
बागों एवं खेतों में टिड्डियों के हमले की आशंका को लेकर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किसानों को अलर्ट किया है। डीएम ने बताया कि खेत याबाग के आसपास टिड्डियों का दल मंडराता नजर आए तो इसकी सूचना
जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल, मोबाइल नम्बर: 7081202235,
जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह मोबाइल नंबर: 8853732383
जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्दुेष कुमार गौतम, मोबाइल नम्बर: 8726061683 पर दें।
हालात बिगड़ने पर फायर बिग्रेड की भी मदद ली जायेगी। विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डियों के झुंड का आतंक बढ़ गया है। हालात यहां तक पहुंच गये है कि टिड्डियों को भगाने के लिए फायर बिग्रेडकी मदद लेनी पड़ रही है।
मंगलवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर जिले के किसानों का अर्लट किया है। उन्होनें कहा है कि टिड्डी दल खेत या बाग के आसपास नजर आता है तो इसकी जानकारी लेखपाल, ग्राम प्रधान व कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल दें। टिड्डियों का प्रजनन रोकने के लिए बागों में पानी भरवा दें और खेत की जुताई करवा दे। टिड्डियों से बचाव के लिए क्लोरपायरीफास का छिड़काव करें।
बताते चलें अफ्रीकी टिड्डियों का यह विशाल दल पाकिस्तान के सिंध प्रांत मे गेहूं की फसल की बुरी तरह तबाही मचाने के बाद राजस्थान व गुजरात के रास्ते हवाओ पर तैरता भारत की सीमा मे दाखिल हो चुका है
यहा आते आते यह दल तीन बडे बडे दलो मे विभाजित हो कर गुजरात ,राजस्थान तथा यूपी की तरफ सौ किलो मीटर प्रतिदिन की तेज रफ्तार से आगे बढने की सूचना मिल रही है
कल इन टिड्डियों के एक सवा किलोमीटर दायरे के झुंड के उन्नाव पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद समूचे प्रदेश मे टिड्डी एलर्ट जारी किया जा चुका है प्रदेश की योगी सरकार इन फसलो के हमलावर विदेशी टिड्डियो के दलो पर लगातार निगरानी रख रही है और इनके हमलो से किसानो को वचाने के लिये प्राण पण से तैयार है
किसानो के लिये टिड्डियों से बचाव की एडवाइजरी जारी
आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
जिलाधिकारी खीरी ने किसानो व बागवानों को एहतियात बरतने का दिया सुझाव
बागों एवं खेतों में टिड्डियों के हमले की आशंका को लेकर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किसानों को अलर्ट किया है। डीएम ने बताया कि खेत याबाग के आसपास टिड्डियों का दल मंडराता नजर आए तो इसकी सूचना
जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश कुमार पटेल, मोबाइल नम्बर: 7081202235,
जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह मोबाइल नंबर: 8853732383
जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्दुेष कुमार गौतम, मोबाइल नम्बर: 8726061683 पर दें।
हालात बिगड़ने पर फायर बिग्रेड की भी मदद ली जायेगी। विभिन्न क्षेत्रों में टिड्डियों के झुंड का आतंक बढ़ गया है। हालात यहां तक पहुंच गये है कि टिड्डियों को भगाने के लिए फायर बिग्रेडकी मदद लेनी पड़ रही है।
मंगलवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियो के साथ बैठक कर जिले के किसानों का अर्लट किया है। उन्होनें कहा है कि टिड्डी दल खेत या बाग के आसपास नजर आता है तो इसकी जानकारी लेखपाल, ग्राम प्रधान व कृषि विभाग के अधिकारियों को तत्काल दें। टिड्डियों का प्रजनन रोकने के लिए बागों में पानी भरवा दें और खेत की जुताई करवा दे। टिड्डियों से बचाव के लिए क्लोरपायरीफास का छिड़काव करें।
बताते चलें अफ्रीकी टिड्डियों का यह विशाल दल पाकिस्तान के सिंध प्रांत मे गेहूं की फसल की बुरी तरह तबाही मचाने के बाद राजस्थान व गुजरात के रास्ते हवाओ पर तैरता भारत की सीमा मे दाखिल हो चुका है
यहा आते आते यह दल तीन बडे बडे दलो मे विभाजित हो कर गुजरात ,राजस्थान तथा यूपी की तरफ सौ किलो मीटर प्रतिदिन की तेज रफ्तार से आगे बढने की सूचना मिल रही है
कल इन टिड्डियों के एक सवा किलोमीटर दायरे के झुंड के उन्नाव पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद समूचे प्रदेश मे टिड्डी एलर्ट जारी किया जा चुका है प्रदेश की योगी सरकार इन फसलो के हमलावर विदेशी टिड्डियो के दलो पर लगातार निगरानी रख रही है और इनके हमलो से किसानो को वचाने के लिये प्राण पण से तैयार है
No comments