समाजसेवी रवि गुप्ता ने कराया पलिया में सैनिटाइजेशन
HTNlivenews.✍Com
( उत्तर प्रदेश :- लखीमपुर ,पलिया )
( अनुज ✍ शुक्ला )
लखीमपुर (पलिया) :-
🔺कोरोनावायरस के चलते एकाएक पलिया नगर में हजारों की तादाद में पड़ोसी देश नेपाल समेत प्रवासी मजदूरों के आ जाने से नगर को सेनेटाइज करने की मांग तेजी से हो रही थी ! क्योंकि कोरोना हॉटस्पॉट राज्यों से यह लोग रोज आ जा रहे हैं ! जिसकी वजह से पूरा पलिया शहर दहशत में था ! जिसको मद्देनजर रखते हुए समाज सेवी रवि गुप्ता ने C F O लखीमपुर खीरी से पुनः निवेदन कर और पलिया अग्नि समन अधिकारी श्री राधेश्याम पाल से संपर्क कर उनकी पूरी टीम को बुलाकर आज दर्जनों मोहल्लों को सेनिटाइज कराया !
🔺जिसमें सी ओ ऑफिस से लेकर दुधवा रोड, मोनी बाबा तिराहे से रेलवे क्रॉसिंग, माल गोदाम रोड, एवं कमल सिनेमा चौराहा से रेलवे क्रॉसिंग, तक पूरी सड़क एवं दुकानों तक को अच्छे से सैनिटाइज कराया जिससे आज शहर के तमाम लोगों ने राहत की सांस ली !
🔺पलिया कलां की हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर बारिकी से ध्यान देने वाले समाज सेवी रवि पूरे लखीमपुर जिले में एक मिसाल साबित हुए हैं !आपको बता दें कि रवि गुप्ता द्वारा लांक डाउन के पहले दिन से ही गरीब असहाय एवं मजदूरों की मदद एवं खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है ! सबसे पहले जिस समय मास्क दूर-दूर तक लोगों को किसी भाव नहीं मिल रहे थे ! उस समय मास्क और सैनिटाइजर एवं ग्लब्स निशुल्क हजारों लोगों को शहर में उन्होंने ही उपलब्ध करा कर एक नई शुरुआत की रवि गुप्ता ने जो कार्य किया साबित कर दिया ! कि वह इस पलिया नगर व क्षेत्र के बेटे हैं ! जो काम चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कराने चाहिए ! वह काम इस पलिया नगर के किसी पद पर ना रहने वाले बेटे ने कर दिखाया लोग कहने लगे हैं कि जनप्रतिनिधि हो तो रवि गुप्ता जैसा !
No comments