Breaking News

HTN Live

उत्तर प्रदेश ( लखनऊ )

रिपोर्टर :- अमन मिश्रा


अलीगंज पुलिस व आबकारी विभाग की टीम कि छापेमारी के दौरान अंग्रेजी शराब एवं बियर की सप्लाई  करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

                 

लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय जी के आदेश पर काम कर रहे इंस्पेक्टर अलीगंज थाना प्रभारी फरीद अहमद को मिली बड़ी सफलता |

लॉक डाउन के कारण CM के आदेश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी अलीगंज फरीद अहमद ने पकड़ी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी शराब |

पुलिस ने मौके पे पहुंचर शराब बेचने वाले तीन अभियुक्त को व भारी मात्रा में शराब को पकड़ा |
थाना प्रभारी अलीगंज फरीद अहमद व अलीगंज पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता |
अलीगंज पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ श्याम जयसवाल एवं उसके साथ अन्य दो अभियुक्त को धर दबोचा |
अलीगंज पुलिस ने किया भारी मात्र में अंग्रेजी शराब व बीयर भी किया बरामद |
अलीगंज थाना के सेक्टर ई से भारी मात्रा में बियर व शराब की खेप पकड़ी |

No comments