Breaking News

HTN Live

 उत्तर प्रदेश:- (लखनऊ)

 रिपोर्टर :- अमन मिश्रा


डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर अलीगंज थाना प्रभारी फरीद अहमद व उनकी पुलिस टीम सड़क पर पर आने-जाने वाले वाहनों की कर रहे हैं चेकिंग
                       


लखनऊ की जनता को कोरोना वायरस से जनता को निजात दिलाने एवं बचाने के लिए अलीगंज थाना प्रभारी फरीद अहमद एवं अलीगजं पुलिस सड़कों पर पूरी तरह मुस्तैद |
लॉक डाउन व कोरोना वायरस को लेकर अलीगंज पुलिस जनता को कर रही जागरूक|
अलीगंज थाना प्रभारी फरीद अहमद आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रहे हैं |

सोशल डिस्टेंस बनाने व मास्क लगाकर घर से निकलने की कर रहे है|सभी क्षेत्र वासियों से अपील

सीतापुर रोड गल्ला मंडी एवं पुरनिया पुल के नीचे चौराहे पर अलीगंज थाना प्रभारी फरीद अहमद टीम के साथ मौजूद |

No comments