लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए , लखनऊ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
HTN Live
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
(ब्यूरो चीफ) अपराध यूपी :- सचिन कुमार श्रीवास्त
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में राजधानी पुलिस द्वारा सकती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन |
डीसीपी श्रीमती शालिनी के आदेशानुसार दिन , रात राजधानी पुलिस और सख्त नजर आ रही है |
एसीपी गाज़ीपुर अमित राय व इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह गुडंबा इंस्पेक्टर रितेंद्र सिंह व इंद्रानगर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गुडंबा थाना क्षेत्र के सभी चौराहों पर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान |
राजधानी पुलिस गाड़ियों से रोड पर अनावश्यक रूप से निकलने वाले व्यकितयों से कर रही पूछताछ ?
पुलिस द्वारा समझा कर भेजा जा रहा है लोगो को धर वापस |
राजधानी पुलिस आने जाने वालों को लॉकडाउन का पालन शक्ति से करने की कर रही अपील |
अनावश्यक घर से बाहर निकालने वाले लोगो से पुलिस ने की अपील |
लॉक डाउन तोड़ने पर पुलिस द्वारा की जाएगी सख्त से कार्रवाई |
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
(ब्यूरो चीफ) अपराध यूपी :- सचिन कुमार श्रीवास्त
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के निर्देशन में राजधानी पुलिस द्वारा सकती से कराया जा रहा लॉकडाउन का पालन |
डीसीपी श्रीमती शालिनी के आदेशानुसार दिन , रात राजधानी पुलिस और सख्त नजर आ रही है |
एसीपी गाज़ीपुर अमित राय व इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश कुमार सिंह गुडंबा इंस्पेक्टर रितेंद्र सिंह व इंद्रानगर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गुडंबा थाना क्षेत्र के सभी चौराहों पर चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान |
राजधानी पुलिस गाड़ियों से रोड पर अनावश्यक रूप से निकलने वाले व्यकितयों से कर रही पूछताछ ?
पुलिस द्वारा समझा कर भेजा जा रहा है लोगो को धर वापस |
राजधानी पुलिस आने जाने वालों को लॉकडाउन का पालन शक्ति से करने की कर रही अपील |
अनावश्यक घर से बाहर निकालने वाले लोगो से पुलिस ने की अपील |
लॉक डाउन तोड़ने पर पुलिस द्वारा की जाएगी सख्त से कार्रवाई |
No comments