राजधानी लखनऊ पुलिस ने रमजान के चलते लोगों से , अपने घरों में नमाज अदा करने की अपील
HTN Live
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
(ब्यूरो चीफ) अपराध यूपी :- सचिन कुमार श्रीवास्तव
कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेशानुसार राजधानी भर में लॉक डाउन को लेकर पुलिस हर तरफ मुस्तैद नज़र आ रही है |
वैसे ही एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव हर समय क्षेत्र में मुस्तैद नज़र आ रहे है |
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव व एसीपी गाजीपुर अमित राय पहुँचे गुडम्बा थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी पहुचे |
कोरोना की महामारी के चलते बुलाई गई मुस्लिम समुदाय की मीटिंग , रमजान के चलते रखी गई मीटिंग |
एडीसीपी ने सभी मुस्लिम समुदाय लोगों से की घर मे रहने की अपील व साथ रमजान में अपने अपने घरों पर अदा करें नमाज़ |
और साथ में सभी मुस्लिम से रोजा अपने अपने घर पे खोलें और तरावीह की नमाज़ अपने अपने घरों पे अदा करे |
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने रमजान में शोशल डिस्टेंस बनाये रखनी की सभी से की अपील |
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
(ब्यूरो चीफ) अपराध यूपी :- सचिन कुमार श्रीवास्तव
कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेशानुसार राजधानी भर में लॉक डाउन को लेकर पुलिस हर तरफ मुस्तैद नज़र आ रही है |
वैसे ही एडीसीपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव हर समय क्षेत्र में मुस्तैद नज़र आ रहे है |
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव व एसीपी गाजीपुर अमित राय पहुँचे गुडम्बा थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी पहुचे |
कोरोना की महामारी के चलते बुलाई गई मुस्लिम समुदाय की मीटिंग , रमजान के चलते रखी गई मीटिंग |
एडीसीपी ने सभी मुस्लिम समुदाय लोगों से की घर मे रहने की अपील व साथ रमजान में अपने अपने घरों पर अदा करें नमाज़ |
और साथ में सभी मुस्लिम से रोजा अपने अपने घर पे खोलें और तरावीह की नमाज़ अपने अपने घरों पे अदा करे |
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने रमजान में शोशल डिस्टेंस बनाये रखनी की सभी से की अपील |
No comments