Breaking News

शाहजहांपुर में 5 लाख रुपये इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम केयर्स में दिये

HTN Live

उत्तर प्रदेश :- ( शाहजहांपुर )

( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा


 शाहजहांपुर :- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पाँच लाख रुपये का चेक पीएम केयर्स में दान देने के लिए डीएम को सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आकाश श्रीवास्तव संरक्षक यूडी कपूर, सचिव विकास टण्डन एवं कोषाध्यक्ष डॉ. आनंद अग्रवाल कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 40 चिकित्सकों की ओर से दी गई 5 लाख रुपये की राशि को चेकों के रूप में पीएम केयर्स में दान देने के लिए दिया। अध्यक्ष डॉ. आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि देश में कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में लोगों को बीमार कर रहा है। इससे निपटने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सको ने सहयोग किया है।
                     

सभी ने अपनी ओर से कुछ ना कुछ राशि पीएम केयर्स में दान के लिए दी है ताकि इस आपदा से बाचब में यह राशि काम आ सके  एसोसिएशन के सभी चिकित्सकों ने एक साथ मिलकर निश्चय कर लिया है कि इस कठिन समय में वे सरकार की हर संभव सहायता करेंगे। डॉ. आकाश ने यह आश्वासन भी दिया है कि आगे भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एसोसिएशन पूरा सहयोग करेंगी। क्योंकि राष्ट्र सर्वोपरि है|चिकित्सक एकजुट होकर सभी के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मेहनत कर रहे हैं| और लगातार अपने अपने  क्लीनिको और नर्सिंग होमो में मरीजों को सेवाएं दे रहे हैं| ताकि कोई भी मरीज निराश होकर ना लौटे सभी की समस्याओं का समाधान हो जाए | सभी को दवा मिल जाए क्योंकि उत्तम स्वास्थ्य सबसे जरूरी है | जोकि चिकित्सको के द्वारा ही संभव है|




No comments