Breaking News

पीएम मोदी जी ने सीएम योगी जी के पिता , के निधन पर जताया शोक

HTN Live

उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )

 ( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा


लखनऊ :-

पीएम मोदी जी ने सीएम योगी जी के पिता के निधन पर जताया शोक |

सीएम योगी को पत्र भेजकर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया |

स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट जी के जीवन की सार्थकता का अनुभव हमें आप जैसे विलक्षण तत्वज्ञानी के सानिध्य से होता है - पीएम मोदी

आप जैसे यशस्वी और कर्मठ पुत्र के पिता के रूप में वह एक गौरव पुरुष थे - पीएम मोदी
             
                   

आपके पूर्वआश्रम में हुई इस क्षति के बारे में जानकर गहरी पीड़ा हुई - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की को चिर शांति प्रदान करने की कामना की |

दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं मुख्यमंत्री के लौकिक और वृहत धर्म परिवार के साथ हैं - पीएम मोदी

No comments