विकास को तरसता फैजुल्लागंज
HTN Live
विकास को तरसता फैजुल्लागंज
राजधानी लखनऊ फैजुल्लागंज वार्ड हरिओम नगर प्रीति नगर नौबस्ता शिव नगर कॉलोनी ऐसे तमाम कालोनियां हैं जो आज भी रोड नाली ना होने से नदारद हैं जे पी दिवेदी समाज सेवक ने बताया की
वार्ड में हजारों तादाद में गंदे जानवर लगातार बने हुए हैं लगभग 25 सालों से फैजुल्लागंज नगरनिगम में आए हुए है मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय है लेकिन आज भी शासन-प्रशासन नगरनिगम ध्यान नहीं दे रहा है आखिर क्यों यहां पर गंदे जानवर और गंदगी के कारण लगातार संक्रमण बीमारियां फैली हुई रहती हैं साफ-सफाई समय समय से कूड़ा उठाने वाले नदारद रहते हैं घर से कूड़े लेने वाले कोई गाड़ी नहीं दिखाई देती है कालोनियों में ना ही समय-समय पर एंटी लारवा का छिड़काव नहीं होता है ना ही फागिंग की जाती है लगातार स्वाद विभाग और नगर निगम की लापरवाही से क्षेत्र की जनता रोड नाली ना होने से लगातार भयभीत रहती है क्षेत्र में कहीं भी नहीं दिखाई देता है अलाव इतनी जबरदस्त ठंडक पड़ने के बावजूद फैजुल्लागंज वार्ड की किसी भी कॉलोनी
में नहीं दिखाई देती अलाव
विकास को तरसता फैजुल्लागंज
राजधानी लखनऊ फैजुल्लागंज वार्ड हरिओम नगर प्रीति नगर नौबस्ता शिव नगर कॉलोनी ऐसे तमाम कालोनियां हैं जो आज भी रोड नाली ना होने से नदारद हैं जे पी दिवेदी समाज सेवक ने बताया की
वार्ड में हजारों तादाद में गंदे जानवर लगातार बने हुए हैं लगभग 25 सालों से फैजुल्लागंज नगरनिगम में आए हुए है मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय है लेकिन आज भी शासन-प्रशासन नगरनिगम ध्यान नहीं दे रहा है आखिर क्यों यहां पर गंदे जानवर और गंदगी के कारण लगातार संक्रमण बीमारियां फैली हुई रहती हैं साफ-सफाई समय समय से कूड़ा उठाने वाले नदारद रहते हैं घर से कूड़े लेने वाले कोई गाड़ी नहीं दिखाई देती है कालोनियों में ना ही समय-समय पर एंटी लारवा का छिड़काव नहीं होता है ना ही फागिंग की जाती है लगातार स्वाद विभाग और नगर निगम की लापरवाही से क्षेत्र की जनता रोड नाली ना होने से लगातार भयभीत रहती है क्षेत्र में कहीं भी नहीं दिखाई देता है अलाव इतनी जबरदस्त ठंडक पड़ने के बावजूद फैजुल्लागंज वार्ड की किसी भी कॉलोनी
में नहीं दिखाई देती अलाव
No comments