Breaking News

03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

HTN Live

जनपद प्रतापगढ़   के थाना लालगंज से उ0नि0 रामआधार यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 37/20 धारा 363, 366, 376, 504, 506 भादवि में वांछित 02 अभियुक्त 01. जामिल अहमद पुत्र शरीफ नि0 दादूपुर पडान थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ 02. शुभम पाल पुत्र राम नरेश नि0 क्षेमा सरैया थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के रानीगंज अजगरा सेे गिरफ्तार किया गया।


जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 कृष्ण मोहन पाण्डेय मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 45/20 धारा 323, 504, 506, 326, 307 भादवि में वांछित अभियुक्त मो0 शमीम पुत्र शब्बीर नि0 रामपुर तियाई थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के रामपुर तियाईं तिराहे के पास सेे गिरफ्तार किया गया।

निरोधात्मक कार्यवाही (151 द0प्र0सं0 ) पुलिस द्वारा 12 अभियुक्त गिरफ्तारः-
जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आज निरोधात्मक कार्यवाही करने के उद्देश्य से कुल 12 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत थाना को0नगर से 02, थाना पट्टी से 03, थाना फतनपुर से 06 व थाना जेठवारा से 01 अभियुक्त को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया

No comments