Breaking News

Lucknow. :दिल्ली में पिस्टल लहराते हुए युवक ने कहा- हिंदुस्तान में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा

HTN Live


 गुरुवार को जामिया नगर में सीएए के विरोध में निकल रहे मार्च में एक शख्स ने अचानक सामने आकर पिस्टल लहराई और फायरिंग कर दी। खबरों के मुताबिक गोली चलाने वाला शख्स काफी देर से हाथ में तमंचे के साथ नारेबाजी कर रहा था। एक निजी टीवी चैनल के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वाले शख्स ने नारेबाजी करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में अगर रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। इसके साथ ही शख्स ने जय श्री राम के नारे भी बार-बार लगाए।


जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाला बाहर से आया था। गोली चलाने वाले ने कहा कि मैं तुम्हे आजादी दिलाता हूं। उसने पिस्टल लहराते हुए कहा, 'दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद।'

 दिल्ली के जामिया इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती के बीच अचानक हुई इस फायरिंग से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाले का नाम गोपाल है। गोली चलने से जामिया का एक छात्र घायल हो गया है और उसके हाथ में गोली लगी है। छात्र को होली फैमिली हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है।

No comments