युवक ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को किया जख्मी
HTN Live
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
थाना मैलानी -कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ने धारदार बांके से एक युवक पर हमला बोल दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मुख्य बाजार में बीती शाम हुए युवक पर हमले के बाद पकड़े गए युवक के अनुसार थाना हैदराबाद के ग्राम अहमदनगर निवासी राजपाल पुत्र मूलचंद ने अपनी पत्नी भगा ले जाने वाले युवक के छोटे भाई कस्बा निवासी फारुख सलमानी के पुत्र फूल बाबू 21 वर्ष पर बांके से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।आरोपी को व्यापारियों ने बामुश्किल पकड़ कर थाने पहुंचाया,आरोपी ने बताया कि शाहरुख पुत्र फारुख सलमानी निवासी वार्ड नंबर 2 उसकी पत्नी रीना(32) को बीती 28 अगस्त को भगा कर ले गया था,शाहरुख 18 माह पूर्व भी उसकी पत्नी रीना को भगा कर ले जा चुका है व मैलानी के कुछ लोगों द्वारा बीच में पड़ने पर बमुश्किल उसकी पत्नी को वापस किया था।शुक्रवार की शाम 7:30 बजे आरोपी युवक राजपाल पुत्र मूलचंद ने कस्बे के बस स्टैंड के सामने शाहरुख के छोटे भाई फूलबाबू (21) को शाहरुख समझकर धारदार बांके से उसके सर पर हमला कर दिया,सर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल का इलाज कस्बे के प्राइवेट चिकित्सक यहां चल रहा है व घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना मैलानी के उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़ित फूलबाबू के पिता फारुख सलमानी की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 288/19 धारा 307आई पीo सीo गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने का केस दर्ज कर लिया गया है एवं आरोपी पुलिस हिरासत में है आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी
थाना मैलानी -कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक युवक ने धारदार बांके से एक युवक पर हमला बोल दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।मुख्य बाजार में बीती शाम हुए युवक पर हमले के बाद पकड़े गए युवक के अनुसार थाना हैदराबाद के ग्राम अहमदनगर निवासी राजपाल पुत्र मूलचंद ने अपनी पत्नी भगा ले जाने वाले युवक के छोटे भाई कस्बा निवासी फारुख सलमानी के पुत्र फूल बाबू 21 वर्ष पर बांके से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।आरोपी को व्यापारियों ने बामुश्किल पकड़ कर थाने पहुंचाया,आरोपी ने बताया कि शाहरुख पुत्र फारुख सलमानी निवासी वार्ड नंबर 2 उसकी पत्नी रीना(32) को बीती 28 अगस्त को भगा कर ले गया था,शाहरुख 18 माह पूर्व भी उसकी पत्नी रीना को भगा कर ले जा चुका है व मैलानी के कुछ लोगों द्वारा बीच में पड़ने पर बमुश्किल उसकी पत्नी को वापस किया था।शुक्रवार की शाम 7:30 बजे आरोपी युवक राजपाल पुत्र मूलचंद ने कस्बे के बस स्टैंड के सामने शाहरुख के छोटे भाई फूलबाबू (21) को शाहरुख समझकर धारदार बांके से उसके सर पर हमला कर दिया,सर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल का इलाज कस्बे के प्राइवेट चिकित्सक यहां चल रहा है व घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना मैलानी के उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़ित फूलबाबू के पिता फारुख सलमानी की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 288/19 धारा 307आई पीo सीo गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने का केस दर्ज कर लिया गया है एवं आरोपी पुलिस हिरासत में है आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर आज न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
No comments