Breaking News

गौरी फंटा बॉर्डर पर नहीं थम रही तस्करी वनगवा मंडी से तस्करी का माल ले कर धड़ल्ले से नेपाल ले जाती है तस्करो की सैकड़ों नेपाली महिला कैरियर

HTN Live


कस्टम चेक पोस्ट गौरी फांटा के सामने से तस्करी का माल ले कर नेपाल जाती महिला तस्कर
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

भारत नेपाल सीमा की गौरी फांटा  बॉर्डर पर वहने    वाली मोहना नदी का जल स्तर बढ़ते ही प्रस्तावित मार्ग से तस्करो की पेशेवर महिला कैरियरो ने प्रतबंधित सामानों की तस्करी का धंधा शुरू कर दिया है।

सीमा पर तैनात संबंधित विभागों के अधिकारी निजी स्वार्थ के कारण मूकदर्शक बने हुए हैं। जिसके चलते सीमा पर जहां सक्रिय संदिग्ध कार्यों में लिप्त तस्करो एवम् पेशेवर महिला कैरियरों के हौसले बुलंद हैं वहीं भारत सरकार के राजस्व को प्रतिदिन चूना लगाया जा रहा है ।

जानकारों की माने तो वोर्डर से महज दो किलो मीटर पहले कोतवाली गौरी फांटा के सामने कुछ ही दूरी पर पूर्ण रूप से अवैध रूप से बनाई गई वनगवा मंडी से प्रति दिन लाखों रुपए कीमत का सामान सायकिल, परचून,चीनी,हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, हौजरी,आदि सामान ले कर तस्करो के लिए काम करने वाली  सैकड़ों नेपाली महिला कैरियरों की चेन धड़ल्ले से सायकल पर सामान लाद कर वॉडर पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियों की आंखों के सामने से नेपाल चली जाती है और नेपाल में बैठे तस्करो को माल सौंप कर अपनी मजदूरी वसूल लेती है

सूत्रों की माने तो सीमा पर सक्रिय धंधेबाजों ने सुरक्षा एजेंसियों को अपने मकड़ जाल में इस तरह जकड़ रखा है कि प्रतिबन्ध सामानों की तस्करी होने दौरान सीमा पर लगे तीसरी आंख सी सी टी कैमरा के नेत्र भी बंद कर दिए जाते हैं। जिसके फस्वरूप श्रंखलाबद्ध तरीके से साईकिल, रिक्शा, एवम् तेल के टैंकरों से बिना रोक टोक के बिना कस्टम पास कर तस्करी का सिलसिला जारी रहता है । उक्त खेल बैरियर पर तैनात सुरक्षा कर्मी की जुगबंदी से खेला जाता है। भारतीय कस्टम कर्मियों की मिलीभगत से अवैध रूप से नेपाल लेजाने बाले माल की पोल एवम् तस्करी का भांडा तब फुट जाता है जब  इस तरह भारत से नेपाल भेजे गए प्रतिबंधित माल को टैंकरों , रिक्शा एवम् साईकिल से कई बार नेपाल पुलिस बरामद कर लेती है

No comments