Breaking News

चोरी की बाइक पर फर्राटा भरता वाहन चोर चढा हज़रतगंज पुलिस के हत्थे

HTN Live



     लखनऊ । चोरी की बाइक पर फर्राटा भरता वाहन चोर चढा हज़रतगंज पुलिस के हत्थे,

पकड़ी गाई बाइक वर्ष 2014 में ठाकुरगंज इलाके से हुई थी चोरी,

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस टीम को मिली सफलता,

सीओ हज़रतगंज अभय कुमार मिश्र के निर्देशन पर पुलिस टीम ने शुरू किया था बालू अड्डे पर चेकिंग अभियान,

इंस्पेक्टर राधा रमन सिंह के नेतृत्व में सुल्तानगंज चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह,नरही चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह और डालीबाग चौकी इंचार्ज भूटान सिंह को देर रात चेकिंग अभियान में मिली कामयाबी।

No comments