आरसी मिशन पुलिस ने गौकशी के आरोपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया
HTN Live
हिन्दू अमन मिश्रा संवाददाता
शाहजहाँपुर। आरसी मिशन पुलिस ने गौकशी के आरोपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा। एसओ जय शंकर सिंह ने बताया कि वह पुलिस वह पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त कर रही थी इसी दौरान रात्रि 1:30 बजे पुत्तुलाल चौराहे पर पूर्व में गौकशी में जेल जा चुके फौजान को शक के आधार पर रोका तो वह भागने लगा। जिसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया और उसके पास काली पल्सर बाइक जिसका नम्बर UP 27 K 3080 वह एक ट्रैक्टर का निकला। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया वह घुमन्तु गौवंशीय पशुओं को सुनसान स्थानों पर लेजाकर उनका वध कर देता था और मांस की तस्करी के लिए बाइक का इस्तेमाल करता था और नम्बर ट्रैक्टरों का अंकित कर लेता था जिससे वह पकड़ा न जा सके। अहम बात यह है फैजान का भाई पर शानू पर अलग अलग थानों पर गौकशी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने फैजान निवासी गढ़ी गाड़ीपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।ौ
हिन्दू अमन मिश्रा संवाददाता
शाहजहाँपुर। आरसी मिशन पुलिस ने गौकशी के आरोपी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा। एसओ जय शंकर सिंह ने बताया कि वह पुलिस वह पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त कर रही थी इसी दौरान रात्रि 1:30 बजे पुत्तुलाल चौराहे पर पूर्व में गौकशी में जेल जा चुके फौजान को शक के आधार पर रोका तो वह भागने लगा। जिसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया और उसके पास काली पल्सर बाइक जिसका नम्बर UP 27 K 3080 वह एक ट्रैक्टर का निकला। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया वह घुमन्तु गौवंशीय पशुओं को सुनसान स्थानों पर लेजाकर उनका वध कर देता था और मांस की तस्करी के लिए बाइक का इस्तेमाल करता था और नम्बर ट्रैक्टरों का अंकित कर लेता था जिससे वह पकड़ा न जा सके। अहम बात यह है फैजान का भाई पर शानू पर अलग अलग थानों पर गौकशी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने फैजान निवासी गढ़ी गाड़ीपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।ौ
No comments