स्टेयरिंग फेल होने से बस पेड़ से टकराई आधा दर्जन यात्री घायल
HTN Live
पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर बौंठा के पास हुआ हादसा
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश । फरधान पीलीभीत-बस्ती हाईवे के गोला लखीमपुर मार्ग पर ग्राम बौंठा के पहले एक अनुबंधित बस की स्टेयरिंग फेल होने से वह अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में परिचालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में मौजूद यात्रियों के अनुसार तेज रफ्तार में जारही रही बस पेड़ में तेज आवाज के साथ लड़ने के बाद डैमेज हो कर रुक गई और पेड़ में उलझने से पलट नहीं पाई,जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में करीब 27 सवारियां थीं।
जानकारी के अनुसार गोला डिपो में अनुबंधित उक्त बस शनिवार को लखीमपुर से गोला जा रही थी। बौंठा गांव के पहले चालक मधु कुमार को बस की स्टेयरिंग फेल होने का एहसास हुआ, इस पर उसने ब्रेक लगा दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने पर तेज धमाके से बस में बैठी सवारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। खतरा भांप लोग खिड़की और दरवाजे से कूदकर बाहर निकले। हादसे में परिचालक दिनेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है, सिर में पट्टी बांधकर उसे तुरंत दूसरी बस में बिठाकर गोला भेज दिया गया। इसके अलावा गोला के मोहल्ला शंकर आवास निवासी बीटीसी छात्रा शिखा वर्मा 21 वर्ष ,गोला के चिंतापुर गांव की छात्रा रूबी20 वर्ष, हैदराबाद थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी रूबी 20 वर्ष,गोला क्षेत्र के कुकरा गांव निवासी नफीस 30 वर्ष,साजेब 25 वर्षको चोटें आईं है। सूचना पर यूपी 100 पुलिस और 108 एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। इससे पहले घायल दूसरे साधनों से चले गये। बस में करीब 27 सवारियां थी। दूसरी बसों के सवारियों को उनके गंतव्य तक रवाना कराया गया
पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर बौंठा के पास हुआ हादसा
आदेश शर्मा जिला ब्यूरो
जनपद लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश । फरधान पीलीभीत-बस्ती हाईवे के गोला लखीमपुर मार्ग पर ग्राम बौंठा के पहले एक अनुबंधित बस की स्टेयरिंग फेल होने से वह अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में परिचालक समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में मौजूद यात्रियों के अनुसार तेज रफ्तार में जारही रही बस पेड़ में तेज आवाज के साथ लड़ने के बाद डैमेज हो कर रुक गई और पेड़ में उलझने से पलट नहीं पाई,जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस में करीब 27 सवारियां थीं।
जानकारी के अनुसार गोला डिपो में अनुबंधित उक्त बस शनिवार को लखीमपुर से गोला जा रही थी। बौंठा गांव के पहले चालक मधु कुमार को बस की स्टेयरिंग फेल होने का एहसास हुआ, इस पर उसने ब्रेक लगा दिया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने पर तेज धमाके से बस में बैठी सवारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। खतरा भांप लोग खिड़की और दरवाजे से कूदकर बाहर निकले। हादसे में परिचालक दिनेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है, सिर में पट्टी बांधकर उसे तुरंत दूसरी बस में बिठाकर गोला भेज दिया गया। इसके अलावा गोला के मोहल्ला शंकर आवास निवासी बीटीसी छात्रा शिखा वर्मा 21 वर्ष ,गोला के चिंतापुर गांव की छात्रा रूबी20 वर्ष, हैदराबाद थाना क्षेत्र के गनेशपुर निवासी रूबी 20 वर्ष,गोला क्षेत्र के कुकरा गांव निवासी नफीस 30 वर्ष,साजेब 25 वर्षको चोटें आईं है। सूचना पर यूपी 100 पुलिस और 108 एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। इससे पहले घायल दूसरे साधनों से चले गये। बस में करीब 27 सवारियां थी। दूसरी बसों के सवारियों को उनके गंतव्य तक रवाना कराया गया
No comments