Breaking News

दुधवा नेशनल पार्क के जंगल में दो शिकारी पकड़े गए

HTN Live





आदेश शर्मा जिला ब्यूरो
लखीमपुर खीरी

लखीम पुर खीरी उत्तर प्रदेश। भारत नेपाल सीमा से सटे दुधवा नेशनल पार्क में  मानसून गस्त कर रहे पार्क कर्मियों को जंगल के अंदर घुस दो शिकारियों को रंगे हाथों पकड़ ने में सफलता मिल गई

जानकारी के अनुसार दुधवा नेशनल पार्क के अधिकारी व कर्मचारी मानसून गस्त पर थे थी उन्हें जंगल के अंदर दो व्यक्ति कुल्हाड़ी लिए दिखाई दिए जिन्हें पार्क कर्मियों ने घेर कर पकड़ लिया

पार्क कर्मियों द्वारा की गई पूंछ तांच के दौरान पकड़े गए लोगो ने अपने को सूरमा गांव का निवासी होना और जंगल में घुसने का कारण जंगली मुर्गों का शिकार करने के लिए जंगल में आना बताया गया है  पकड़े गए दोनों शिकारी स्थानीय थारू जनजाति के सुरमा निवासी सतपाल पुत्र देबू राम और बम्बड पुत्र छटक बहादुर पड़ोस के दुधवा नेशनल पार्क में जंगली मुर्गी का शिकार करने गए थे तभी उन्हें वन अधिकारियों द्वारा धर दबोचा गया। उनके पास जाल , कुल्हाड़ी और दराती भी बरामद की गई है। इस बावत वन जीव प्रतिपालक दुधवा एसके अमरेश ने बताया कि जंगल के अंदर घुसपैठ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि स्थानीय लोग वन जीवों को नुकसान पहुंचाने वाले औजार अपने साथ ले जाते हुए मिलेंगे तो उनके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

No comments