Breaking News

एसएसबी 49 वी वाहनी द्वारा 450 किलो ग्राम चाईनीज हरी मटर व इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ दो नेपाली तस्कर किए गिरफ्तार

HTN Live






आदेश शर्मा जिला ब्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश।भारत नेपाल सीमा से सटे संपूर्णा नगर थाना क्षेत्र में मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर एसएसबी की 49 वी वाहिनी के जवानों ने नाका लगाकर नेपाल की तरफ से आने वाले कुछ तस्करों को पकड़ने की कोशिश की पर पहले से अलर्ट तस्कर अपने साथ नेपाल से लाई जारही प्रतिबंधित चाईनीज हरी मटर के भरे बैगो को छोड़ कर वापस नेपाल सीमा में भाग कर गायब हो गए बैगों में कुल 450 किलो ग्राम चीन में पैदा की गई हरी मटर बरामद की गई

बही  एसएसबी प्रभारी निरीक्षक अंकित कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे दो नेपाली युवक हस्तबहादुर व किशन बहादुर को इलेक्ट्रॉनिक समान भारत से नेपाल ले जाते मय साइकिल समेत पकड़ने में सफलता प्राप्त की

जानकारी के अनुसार पकड़े गए माल को सीजर बना कस्टम पलिया के सुपुर्द किया गया

आए दिन तस्करों के माल समेत पकड़े जाने के बाद भी तस्करी थमने का नाम नही ले रही

सूत्रों के माने तो बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा जान जोखिम में डालकर कर पकड़े जा रहे जिस अवैध तस्करी के माल को सीजर बना कस्टम के सुपुर्द किया जाता है  उस कस्टम कार्यालय द्वारा  कस्टम शुल्क वसूल कर पकड़े गए माल को तस्करी करने वालो के पक्ष में ही छोड़ दिया जाता है


ऐसा भी बताया जाता है  कि किन्हीं सामाजिक कार्य करताओ द्वारा कस्टम विभाग से  जन सूचना अधिकार के आधार पर मांगी गई विभिन्न सूचनाओं को कस्टम विभाग पलिया द्वारा आधा अधूरा अस्पष्ट  जवाब देकर आवेदक को टरका दिया जाता है

No comments