मेयर साहीबा कब ठीक होगी फैजुल्लागंज चतुर्थ प्रीती नगर की स्ट्रीट लाइट
HTN Live
प्रीती नगर की गालीयो में कब होगा उजाला
राजधानी लखनऊ 172 विधानसभा के अंतर्गत आने वाली फैजुल्लागंज चतुर्थ गायत्री नगर प्रीति नगर नौबस्ता की अनेकों स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई इसके साथ साथ प्रीति नगर की कुछ गलियों में गायत्री नगर की कुछ गलियों में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से रात में आने जाने वालों दिक्कत हो रही है आरआर बिभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है अनेकों कालोनियों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से और स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से काफी दिक्कत हो रही है शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है यह फैजुल्लागंज की राजधानी लखनऊ
अजीत सिंह प्रीति नगर की पूरी गली में अंधेरा है मोहम्मद अयूब की गली में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं है नीलू गुप्ता की गली में अभी तक लाइट नहीं है इसी प्रकार गायत्री नगर प्रीति नगर नौबस्ता में अनेकों गलियों में लाइट नहीं है आने जाने वालों को दिक्कत हो रही है शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है
आर आर विभाग नगर निगम जोन तीन आठ माह से सो रहा
सेवा में 14-12-2018
आरआर विभाग लखनऊ
महोदय
सविनय निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में लगभग 2 सालों से कुछ गलियों में अंधेरा छाया रहता है कई बार में नगर निगम जॉन 3 के अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है क्षेत्र में अंधेरे की वजह से काफी दिक्कत होती है आपसे निवेदन है कम से कम 20स्ट्रीट लाइट देने की कृपा करें यहां की जनता जनार्दन आपका हमेशा आभारी रहेगा छेत्री जनता जनार्दन काफी दिनों से परेशान है अंधेरे में रह रही है गायत्री नगर कॉलोनी प्रीती नगर कॉलोनी के आसपास गलियों में लगनी है
1 रेशमा बानो गायत्री नगर
2 कल्लू गायत्री नगर
3 पवन गुप्ता गायत्री नगर
4 गीता प्रीती नगर
5 सादिया प्रीती नगर
6 ए के मिश्रा मास्टर साहब प्रीती नगर
7 मंदिर कॉलोनी की गायत्री
8 छोटी मस्जिद गायत्री नगर
9 ए के मिश्रा प्रीती नगर
10 सुफियान प्रीती नगर
11 इकरार गायत्री नगर
12 नीलू गुप्ता गायत्री नगर
13 गायत्री नगर हॉस्पिटल के पास
14 बीना कश्यप गायत्री नगर
15 मौलाना साहब के घर के पास प्रीती नगर
16 पुरानी मस्जिद गायत्री नगर
17 शिव मंदिर गायत्री नगर
18 सुरेश कश्यप प्रीती नगर
19 राजू शुक्ला गायत्री नगर
20 सुधीर मिश्रा गायत्री नगर
इस प्रकार गलियां है जहां पर लाइट ना होने के कारण अंधेरा छाया रहता है कृपया आपसे निवेदन है इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाए आपका आभारी रहूंगा
भवदीय
जेपी दिवेदी समाज सेवक पूर्व पार्षद प्रत्याशी फैजुल्लागंज चतुर्थ 75
स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड 75 अध्यक्ष
हमरा ह एनसीसी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक
9628796349
प्रीती नगर की गालीयो में कब होगा उजाला
राजधानी लखनऊ 172 विधानसभा के अंतर्गत आने वाली फैजुल्लागंज चतुर्थ गायत्री नगर प्रीति नगर नौबस्ता की अनेकों स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई इसके साथ साथ प्रीति नगर की कुछ गलियों में गायत्री नगर की कुछ गलियों में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से रात में आने जाने वालों दिक्कत हो रही है आरआर बिभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है अनेकों कालोनियों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से और स्ट्रीट लाइट नहीं लगने से काफी दिक्कत हो रही है शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है यह फैजुल्लागंज की राजधानी लखनऊ
अजीत सिंह प्रीति नगर की पूरी गली में अंधेरा है मोहम्मद अयूब की गली में अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं है नीलू गुप्ता की गली में अभी तक लाइट नहीं है इसी प्रकार गायत्री नगर प्रीति नगर नौबस्ता में अनेकों गलियों में लाइट नहीं है आने जाने वालों को दिक्कत हो रही है शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है
आर आर विभाग नगर निगम जोन तीन आठ माह से सो रहा
सेवा में 14-12-2018
आरआर विभाग लखनऊ
महोदय
सविनय निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में लगभग 2 सालों से कुछ गलियों में अंधेरा छाया रहता है कई बार में नगर निगम जॉन 3 के अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है क्षेत्र में अंधेरे की वजह से काफी दिक्कत होती है आपसे निवेदन है कम से कम 20स्ट्रीट लाइट देने की कृपा करें यहां की जनता जनार्दन आपका हमेशा आभारी रहेगा छेत्री जनता जनार्दन काफी दिनों से परेशान है अंधेरे में रह रही है गायत्री नगर कॉलोनी प्रीती नगर कॉलोनी के आसपास गलियों में लगनी है
1 रेशमा बानो गायत्री नगर
2 कल्लू गायत्री नगर
3 पवन गुप्ता गायत्री नगर
4 गीता प्रीती नगर
5 सादिया प्रीती नगर
6 ए के मिश्रा मास्टर साहब प्रीती नगर
7 मंदिर कॉलोनी की गायत्री
8 छोटी मस्जिद गायत्री नगर
9 ए के मिश्रा प्रीती नगर
10 सुफियान प्रीती नगर
11 इकरार गायत्री नगर
12 नीलू गुप्ता गायत्री नगर
13 गायत्री नगर हॉस्पिटल के पास
14 बीना कश्यप गायत्री नगर
15 मौलाना साहब के घर के पास प्रीती नगर
16 पुरानी मस्जिद गायत्री नगर
17 शिव मंदिर गायत्री नगर
18 सुरेश कश्यप प्रीती नगर
19 राजू शुक्ला गायत्री नगर
20 सुधीर मिश्रा गायत्री नगर
इस प्रकार गलियां है जहां पर लाइट ना होने के कारण अंधेरा छाया रहता है कृपया आपसे निवेदन है इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाए आपका आभारी रहूंगा
भवदीय
जेपी दिवेदी समाज सेवक पूर्व पार्षद प्रत्याशी फैजुल्लागंज चतुर्थ 75
स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड 75 अध्यक्ष
हमरा ह एनसीसी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक
9628796349
No comments