Breaking News

प्रियांशू और शिवा की बल्लेबाजी से सेन्ट्रल क्लब की आठ विकेट से जीत गौरव मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

HTN Live


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रियांशू पाण्डेय की अर्धशतकीय पारी 51 रन और शिवा भारती के नाबाद 48 रन की बदौलत सेन्ट्रल क्रिकेट क्लब ने क्रान्ति क्लब को गौरव मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में दस्तक दे दी। 
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रान्ति क्लब ने 24.1 ओवर में 117 रन के स्कोर पर सभी विकेट गंवा दिये। ओपनिंग बल्ल्ेबाजी करने आये विमल चोपड़ा ने टीम के खाते में सर्वाधिक 36 रन जोड़े। नितिन श्रीवास्तव ने 28 रन, शिवम शुक्ला ने 16 रन और राजेश यादव ने 14 रन का योगदान दिया। सत्यम पाण्डेय ने तीन विकेट चटकाये। पिंटू गौतम, यश साहनी और नवाब अली को दो-दो विकेट की सफलता मिली।
जवाबी बल्लेबाजी में सेन्ट्रल क्रिकेट क्लब ने 13.4 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 120 रन बनाते हुए सेमीफाइनल में दस्तक दे दी। ओपनिंग बल्लेबाजी करने आये मैन आऊफ द मैच प्रियांशू पाण्डेय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाये। जबकि शिवम भारती ने आठ चौकों की मदद से 48 रन का योगदान दिया। शिवम शुक्ला व विमल चोपड़ा को एक-एक विकेट की सफलता मिली। 

No comments