Breaking News

आजमगढ़ की टीम सर्वाधिक 15 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरआल चैंपियन राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप सम्पन्न

HTN Live

अंकुर दिक्षीत संवादाता
लखनऊ। आजमगढ़ की टीम ने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में सर्वाधिक 15 स्वर्ण पदक जीतते हुए ओवरआल चैंपियनशिप जीत ली। 
पेंचक सिलाट स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा आयोजित इस चैंपिययनशिप में मऊ की टीम ने नौ स्वर्ण पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मेजबान लखनऊ व वाराणसी की टीम ने आठ-आठ स्वर्ण पदक जीतकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेताओं में अनुराग कुमार, आयुष कुमार, राजेश कुमार, आनंद सिंह, हर्षित अग्रवाल, श्रेयांशु यादव, अनुभव पाण्डेय, प्रयांशी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, इप्शिता सिंह, आकृति यादव, अनुष्का, पलक आर्या रहे। वहीं रजत पदक अनामिका सिंह, सौरभ यादव, आर्यन यादव, कृष्ण सोनी, निकिता, सान्या, खुशी यादव, श्रेया सिंह, ज्ञानदीप कुमार, अंकिता ने जीते। इसी के साथ कांस्य पदक विजेताओ में निखिल शर्मा, चंदन कुमार, खुशबु यादव, विकास गुप्ता, फिदा हुसैन शामिल रहे। 
समापन समारोह में मुख्य अतिथि उतर प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टण्डन ,एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह संयुक्त सचिव आनंद पांडेय, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक सूरज श्रीवास्तव, स्वाभिमान मंच की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ गार्गी तिवारी, पेंचक सिलाट स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष जसपाल सिंह, डॉ पल्लवी सिंह, भाजयुमो अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर व विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर  सम्मानित किया गया। 
पेन्चक सिलाट स्पोट्र्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लखनऊए आ?मग?ए मऊए उन्नावए बाराबंकीए रायबरेलीए सुल्तानपुरए वाराणसी सहित कुल 18 जिलों के 275 खिला?ियों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में पेंचक सिलाट संघ लखनऊ के अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवालए महासचिव राजेन्द्र सिंह रावत व संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहें।

No comments