युवती से छेडख़ानी,जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास गांव के दो शोहदों ने अंजाम दी घटना
HTN Live
अंकुर दिक्षीत ब्यूरो प्रमुख अपराध
लखनऊ, जून गोसाईगंज इलाके में एक युवती से गांव के रहने वाले दो शोहदों ने छेडख़ानी की और जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास भी किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले। पीडि़ता की शिकायत पर गोसाईगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गोसाईगंज इलाके में एक युवती अपने परिवार संग रहती है। युवती का कहना है कि 19 जून की शाम वह घर से किसी काम से निकली थी। इस बीच गांव के रहने वाले विनय और दुर्गेश बाइक से उसके पास पहुंचे और उसके आगे बाइक लगाकर छेडख़ानी करने लगे। युवती ने जब दोनों की इस हरकत का विरोध किया तो आारोपियों ने युवती का हाथ पकड़ लिया और जबरन बाइक पर बैठाने लगे। युवती ने इस पर शोर मचा दिया। शोर होने पर दोनों शोहदे युवती को धमकी देकर फरार हो गये। इस मामले में अब युवती ने आरोपी विनय और दुर्गेश के खिलाफ गोसाईगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी है
अंकुर दिक्षीत ब्यूरो प्रमुख अपराध
लखनऊ, जून गोसाईगंज इलाके में एक युवती से गांव के रहने वाले दो शोहदों ने छेडख़ानी की और जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास भी किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले। पीडि़ता की शिकायत पर गोसाईगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गोसाईगंज इलाके में एक युवती अपने परिवार संग रहती है। युवती का कहना है कि 19 जून की शाम वह घर से किसी काम से निकली थी। इस बीच गांव के रहने वाले विनय और दुर्गेश बाइक से उसके पास पहुंचे और उसके आगे बाइक लगाकर छेडख़ानी करने लगे। युवती ने जब दोनों की इस हरकत का विरोध किया तो आारोपियों ने युवती का हाथ पकड़ लिया और जबरन बाइक पर बैठाने लगे। युवती ने इस पर शोर मचा दिया। शोर होने पर दोनों शोहदे युवती को धमकी देकर फरार हो गये। इस मामले में अब युवती ने आरोपी विनय और दुर्गेश के खिलाफ गोसाईगंज थाने में एफआईआर दर्ज करायी है
No comments