Breaking News

असलहे के बल पर किशोरी से छेडख़ानी विरोध पर किशोरी और उसकी मां के साथ मारपीट

HTN Live

घटना के 12 दिन के बाद पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
पोस्को एक्ट लगाना भूल गयी मोहनलालगंज पुलिस

अंकुर दिक्षीत ब्यूरो प्रमुख अपराध
लखनऊ, मोहनलालगंज इलाके में असलहे के बल पर एक दबंग दुकानदार ने शौच के लिए गयी किशोरी से छेडख़ानी की। विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी को गोली मारने की धमकी दी। इस बीच किशोरी की मां वहां पहुंची तो आरोपी ने किशोरी की मां पर भी असलहा तान दिया और विरोध पर उनके साथ मारपीट की। अब इस मामले में किशोरी ने आरोपी दुकानदार और उसके एक साथी के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। इस मामले में घटना के 12 दिन के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। हैरानी की बात यह है कि किशोरी से छेडख़ानी के मामले में पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 
मोहलालगंज के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी अपने परिवार संग रहती है। किशोरी के घर के पास ही गांव का रहने वाला दबंग आशू साहू की परचून की गुमटी है। किशोरी का कहना है कि आशू की दुकान पर अक्सर दबंग किस्म के युवक खड़े होते हैं और वह लोग महिलाओं से छेडख़ानी करते हैं। कुछ माह पहले किशोरी से भी छेडख़ानी की गयी थी। बीती 9 जून की रात किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी। इस बीच पीछे से आशू साहू वहां पहुंच गया और किशोरी पर असलहा तानते हुए उसके साथ छेडख़ानी करने लगा। किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी। इस बीच किशोरी की मां बकरी का बच्चा तलाशते हुए खेत के पास पहुंची तो उन्होंने आशू को बेटी के साथ गलत हरकत करते देखा। इस पर किशोरी की मां ने आशू का विरोध किया तो आशू ने किशोरी की मां की कनपटी पर असलहा लगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर किशोरी की मां ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनका मुंह दबाते हुए मारपीट की। इस बीच किशोरी की मां ने किसी तरह मदद के लिए शोर मचा दिया। शोर होने पर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े तो आरोपी आशू वहां से भाग निकला। इस घटना के 12 दिन के बाद मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी आशू और उसकी मदद करने वाले साथी नऊवा बाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। हैरानी की बात यह रही है कि 12 दिन के बाद रिपोर्ट दर्ज तो हुई पर पुलिस ने इस मामले मेें पोस्को एक्ट की धारा नहीं लगायी, जबकि पीडि़ता नाबालिग है। 

No comments